जिले के अनेक गांवों का जल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, कहीं टीडीएस है ज्यादा

Water in many villages of the district is injurious to health, somewhere TDS is more
जिले के अनेक गांवों का जल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, कहीं टीडीएस है ज्यादा
अमरावती जिले के अनेक गांवों का जल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक, कहीं टीडीएस है ज्यादा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। जिले में मौजूद करीब 993 छोटे बड़े ग्रामों में से लगभग 153 ग्राम ऐसे है, जहां भूमिगत पानी की स्थिति सामान्य रूप से इस्तेमाल के लायक नहीं है। यहां पर या तो पानी का टीडीएस स्तर अधिक पाया गया है, या फिर पानी में खारेपन की मात्रा अधिक दर्ज की गई है। प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से इस पानी का उपयोग स्वास्थ्य के लिए खतरनाक बताया गया है। अब भी जिले में कई ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों की निर्भरता भूजल पर अधिक है। खेती संबंधित कार्यों के लिए भी अधिक मात्रा में इसी पानी का उपयोग किया जाता है तथा घरों में भी यही पानी उपयोग में लाया जा रहा है। जिसको लेकर महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से चिंता व्यक्त की गई है। जिले की कई ग्राम पंचायतों में अब भी जलापूर्ति योजना के तहत पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है। ऐसे में प्रदूषित जल पीने से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक चर्मरोग, घेंघा रोग की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। अब भी जिले के कई तहसीलों में इन समस्याओं से जूझ रहे मरीजों की संख्या अधिक देखी जाती है। प्रदूषण नियंत्रण मंडल की ओर से जिला प्रशासन को दूषित भूजल वाले गांवों की सूची सौंप दी है और इस संदर्भ में उपाय योजना करने की सिफारिश भी की गई है।

Created On :   7 Nov 2021 6:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story