सोमवार को आधा शहर रह गया प्यासा, नहीं हुई पानी की सप्लाई

Water supply affected due to improve the leakage in the pipeline
सोमवार को आधा शहर रह गया प्यासा, नहीं हुई पानी की सप्लाई
सोमवार को आधा शहर रह गया प्यासा, नहीं हुई पानी की सप्लाई

डिजिटल डेस्क शहडोल । पूरा शहर सोमवार को पानी के लिए परेशान रहा। पाइप लाइन में लीकेज सुधारने के लिए रविवार को पानी की सप्लाई बंद की गई थी। रविवार को तो लोगों को पानी मिल गया था, लेकिन सोमवार को लगभग आधे शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो सकी। इसको लेकर लोगों को आक्रोश रहा। त्यौहार के समय पानी नहीं मिलने से लोगों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ा।
   धुरवार स्कूल के पास रविवार सुबह पाइपलाइन में लीकेज हो गया था। इसके चलते पानी की सप्लाई बंद कर दी गई थी। सुबह करीब 11 बजे से इसे सुधारने का काम शुरू हुआ, जो देर रात तक जारी रहा। इस बीच टंकी में भरा पानी शहर के कुछ हिस्सों में सप्लाई किया गया था। नगर पालिका अधिकारी वीएस चतुर्वेदी के मुताबिक रात करीब ढाई बजे पाइपलाइन को दुरुस्त कर लिया गया था। इसके बाद से टंकियों को भरने का काम शुरू किया गया। सुबह करीब 10 बजे से शहर में पानी की सप्लाई शुरू की गई थी। दोपहर तक इंदिरा चौक स्थित टंकी और गंज स्थित टंकी से पानी की सप्लाई नहीं हो पाई थी। मुख्य बाजार सहित आधे शहर में इन्हीं टंकियों से पानी की सप्लाई होती है। इसमें नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे का वार्ड भी आता है।
इन इलाकों में नहीं पहुंचा पानी
सोमवार को बस स्टंैड रोड, कुदरी रोड, बुढ़ार रोड में क्रिश्चियन हॉस्पिटल तक, मीट मार्केट, किरण टाकीज के आसपास, सिंहपुर रोड में गांधी क्लीनिक तक, गांधी चौक तक, रघुराज स्कूल के आसपास, कलेक्टर बंगले के आसपास, गंज इलाका, कॉलेज के आसपास, सब्जी मंडी आदि क्षेत्रों में सोमवार को शाम तक पानी नहीं पहुंचा था। इन इलाकों में इंदिरा चौक वाली टंकी और गंज रोड वाली टंकी से ही पानी की सप्लाई होती है। सोमवार को सबसे ज्यादा दिक्कत इन क्षेत्रों में रहने वालों को हुई। कोई बिना नहाए ही ऑफिस पहुंचा तो कहीं पीने के लिए दूसरे के घर से पानी लाना पड़ा।
डायरेक्ट की गई सप्लाई
टंकी नहीं भरने के कारण कुछ इलाकों में डायरेक्ट पानी की सप्लाई की गई। इनमें सोहागपुर क्षेत्र, पांडव नगर, कान्वेंट स्कूल के आसपास, गैस गोदाम तक, किरण टाकीज के पास चपरा क्वार्टर, जिला अस्पताल के आसपास, पाली रोड का इलाका शामिल है। बताया जाता है कि इन क्षेत्रों में रविवार को पानी नहीं पहुंचा था, इसलिए सुबह करीब 10 बजे से सबसे पहले यहां पानी की सप्लाई की गई। हालांकि इसका प्रेशर काफी कम था। लोगों का कहना है कि आधा घंटा में 4 बाल्टी पानी ही भर पाया। अधिकारियों का कहना है कि मंगलवार से पूरे शहर में पानी की सप्लाई सामान्य हो जाएगी।
देर शाम तक मिल पाया पानी
कुछ इलाकों में सोमवार शाम को पानी की सप्लाई की गई। जैसे-जैसे पानी की टंकी भरती गई शहर में पानी की सप्लाई होती रही। आधे शहर में शाम 4 बजे के बाद पानी की सप्लाई की गई। शहर में कुल 6 टंकियां हैं, जिनसे पानी पाइपलाइन के माध्यम से वितरित किया जाता है। सुबह 10 बजे के बाद घरौला मोहल्ला अंबेडकर भवन, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पुरानी बस्ती, जय स्तंभ स्थित पानी की टंकी को भरा गया। इसके बाद इंदिरा चौक स्थित और गंज रोड स्थित पानी की टंकी में पानी भरा गया। जैसे-जैसे टंकी भरती गई पानी की सप्लाई होती रही।
नहीं होगी दिक्कत
पाइपलाइन लीकेज की वजह से दिक्कत हुई थी। अब पाइपलाइन दुरुस्त कर लिया गया है। मंगलवार को पूरे शहर में पहले की तरह ही सुचारू रूप से पानी की सप्लाई की जाएगी।
वीएस चतुर्वेदी, सीएमओ
कुछ इलाकों में सोमवार को पानी नहीं पहुंचा था, लोगों की शिकायतें मिल रही थीं। जैसे ही टंकी भरी सभी जगह पानी सप्लाई की गई। सबसे ज्यादा समस्या 13 नंबर और 18 नंबर में हुई।
उर्मिला कटारे, नपा अध्यक्ष

 

Created On :   6 March 2018 1:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story