- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पानी की टंकी ढही, टला बड़ा हादसा,...
पानी की टंकी ढही, टला बड़ा हादसा, रेलवे कॉलोनी में जलापूर्ति ठप
डिजिटल डेस्क शहडोल। रेलवे कॉलोनी में उस समय बड़ा हादसा टल गया जब स्टेशन के समीप दरभंगा चौक स्थित पानी की टंकी अचानक गिर गई। मंगलवार की रात टंकी का एक हिस्सा भराकर धराशायी हुआ, जिसकी चपेट में आने से लोग बच गए, लेकिन कई घरों में पानी भर गया। रेलवे अधिकारियों के अनुसार टंकी पुरानी हो चुकी थी जिसका यूज नहीं किया जा रहा था। वहीं सूत्रों की मानें तो इसी टंकी से कालोनी में जलापूर्ति की जा रही थी। बताया गया है कि पानी की टंकी लगभग 40 वर्ष पुरानी थी। जो काफी जर्जर हो चुकी थी। इसकी क्षमता आठ लाख लीटर की बताई जा रही है। इसी से पूरी कॉलोनी में सप्लाई होती थी। टंकी की दीवारें जर्जर हो चुकी थीं। बीती रात टंकी के संड़क से अंदर वाली दीवार गिरी। यदि सड़क व रहवासी इलाके की ओर की दीवार गिरती तो बड़ा हादसे की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था। जिस समय टंकी गिरी उसमें इतना पानी था कि इलाका पानी-पानी हो गया। घरों तक पानी भर गया। अब कॉलोनी में जलापूर्ति के बोर व टेंकरों का सहारा लिया जा रहा है। सवाल उठाए जा रहे हैं कि जब टंकी पुरानी होकर जर्जर हो चुकी थी तो इसे समय रहते डिस्मेंटल क्यों नहीं किया गया। इस संबंध में स्थानीय अधिकारी जवाब से बचते रहे। उनका कहना था कि हम कोई जवाब देने के लिए अधिकृत नहीं हैं। वहीं बिलासपुर स्थित अधिकारियों का कहना है कि टंकी पुरानी थी, जिसका यूज नहीं था। इसके स्थान पर नई टंकी बनाई जाएगी। घटना की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की बात भी कही गई है।
Created On :   3 Feb 2021 11:39 PM IST