- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- बांध से व्यर्थ बहा दिया पानी,...
बांध से व्यर्थ बहा दिया पानी, किसानों को हो रही परेशान - कार्रवाई की मांग
डिजिटल डेस्क शहडोल । बांध होते हुए भी किसान फसल नहीं बो पाए, क्योंकि बांध का सारा पानी ब्यर्थ ही बहा दिया गया। यह मामला सोहागपुर जनपद अंतर्गत गोरतरा बांध का है। ग्रामीण किसानों ने कलेक्टर को दिए शिकायती पत्र में आरोपित किया है कि संबंधित जनों द्वारा जानबूझकर पानी निकाला गया। जिससे किसानों के लिए परेशानी उत्पन्न हो गई है।
बांध जल समिति सदस्य रामचरण यादव निवासी हर्री आदि ने बताया कि ग्राम पंचायत गोरतरा अंतर्गत ग्राम हर्री में गोरतरा डैम से हर्री पंचायत के किसान पानी का उपयोग सिंचाई के लिए करते थे। मवेशियों के लिए भी पानी की उपलब्धता रहती थी। इस वर्ष बांध में 7 मीटर पानी भरा था। धान की सिंचाई के लिए बांध का गेट खोला गया। करीब 2 मीटर पानी यूज हुआ। शेष 5 मीटर पानी गेहूं की फसल के लिए पर्याप्त था। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा गेट बंद नहीं कराया गया जिससे पूरा पानी निकल गया। किसानों का आरोप है कि पानी बहाकर मिट्टी से रेत बनाने के लिए पानी बहाया गया। यही नहीं समूह को मछली पालन के लिए तालाब दिया गया, मछली मारने के लिए भी पानी बहाया गया। अब किसानों के साथ मवेशियों के लिए भी समस्या हो गई है। शिकायत में जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
इनका कहना है
बांध का उपयोग सिंचाई के लिए ही होना चाहिए। मामला क्या है शिकायत के आधार पर जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधितों पर उचित कार्रवाई भी होगी।
भागवत मिश्रा, ईई जल संसाधन
Created On :   10 Feb 2021 6:29 PM IST