- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- छपाक के प्रदर्शन का रास्ता हुआ साफ,...
छपाक के प्रदर्शन का रास्ता हुआ साफ, राज्य में पानीपत हुई टैक्स फ्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म ‘छपाक’ के प्रदर्शन का रास्ता साफ हो गया है। बांबे हाईकोर्ट ने बुधवार को फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने से इंकार करते हुए कहा कि सच्ची घटना पर आधारित कहानी पर कोई भी कॉपीराइट का दावा नहीं कर सकता है। लेखक राकेश भारती ने इस संबंध में हाईकोर्ट में दावा दायर किया था। भारती के मुताबिक सबसे पहले उन्होंने इस घटना को लेकर ‘ब्लैक डे’ नाम से कहानी लिखी थी। फाक्स स्टार स्टूडियों ने उनकी अनुमति के बिना उनकी कहानी का इस्तेमाल किया है। वहीं फिल्म की निर्देशक मेघना गुलजार ने हाईकोर्ट मे भारती के दावे को आधारहीन व अतार्किक बताते हुए उसका विरोध किया था। न्यायमूर्ति एससी गुप्ते के सामने मामले की सुनवाई हुई। मामले से जुड़े तथ्यों पर गौर करने के बाद उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता किसी के जीवन में घटी सच्ची घटना को लेकर एकाधिकार का दावा कर रहा है जो प्रथम दृष्टया सहीं नहीं लग रहा है। सच्ची घटना पर आधारित कहानी पर कॉपीराइट का दावा नहीं किया जा सकता है। इस पर भारती के वकील ने कहा कि वे कॉपीराइट के उल्लंघन के मुद्दे पर बात में बहस करेंगे। फिलहाल उन्हें फिल्म के प्रदर्शन को मंजूरी देने पर कोई ऐतराज नहीं है। फिल्म ‘छपाक’ 10 जनवरी को प्रदर्शित होनेवाली है।
‘पानीपत’ हुई टैक्स फ्री
प्रदेश सरकार ने हिंदी फिल्म पानीपत को टैक्स फ्री कर दिया है। बुधवार को राज्य सरकार के वित्त विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। इसके अनुसार राज्य में फिल्म ‘पानीपत’ के लिए 30 अप्रैल 2020 तक टैक्स फ्री का फैसला लागू रहेगा। सरकार का कहना है कि महाराष्ट्र के वैभवशाली इतिहास पर आधारित इस फिल्म को सभी लोदों को देखना चाहिए।
Created On :   8 Jan 2020 10:29 PM IST