- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कार के बाद जब्त हुई वाझे की महंगी...
कार के बाद जब्त हुई वाझे की महंगी बाईक, 7 लाख कीमत और महिला दोस्त के नाम है रजिस्टर्ड
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कई मंहगी कारों के बाद अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक स्पोर्ट्स बाइक जब्त की है, जिसका इस्तेमाल एंटीलिया विस्फोटक और मनसुख हिरेन हत्या मामले का मुख्य आरोपी सचिन वाझे कर रहा था। जब्त की गई मोटरसाइकल मीना जॉर्ज नाम की महिला के नाम पंजीकृत है, जिससे एनआईए कई दौर की पूछताछ कर चुकी है।संदेह है कि जॉर्ज वसूले गए काले पैसों को सफेद करने का काम करती थी। वह होटल के सीसीटीवी में नोट गिनने की मशीन के साथ कैद हुई थी। उसके साथ वाझे भी था। बेनेली कंपनी की यह स्पोर्ट्स बाइक दमन इलाके से जब्त की गई। सोमवार को यह बाइक टेंपो में भरकर दक्षिण मुंबई स्थित एनआईए के ऑफिस में लाई गई। जब्त की गई स्पोर्ट्स बाइक की कीमत सात लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। एनआईए इससे पहले वाझे द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली आठ मंहगी कारें जब्त कर चुकी है। बता दें कि इसी साल 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर एक स्कॉर्पियो कार खड़ी मिली जिसनें 20 जिलेटिन की छड़े और अंबानी परिवार के नाम धमकी भरा पत्र बरामद हुआ था। जबकि कार से मालिक मनसुख हिरन का 5 मार्च को ठाणे की खाड़ी में शव मिला था। मामले की छानबीन कर रही एनआईए को शक है कि निलंबित एपीआई सचिन वाझे ने ही कार में विस्फोटक रखकर उसे एंटीलिया के बाहर खड़ी किया था और फिर पोल खुलने के डर के हिरन की हत्या कर शव खाड़ी में फेंक दिया।
Created On :   5 April 2021 9:15 PM IST