छ: दिनों से तुलाई कार्य बंद, भीषण गर्मी में परेशान हो रहे किसान

Weighing work stopped for six days, farmers getting upset in the scorching heat
छ: दिनों से तुलाई कार्य बंद, भीषण गर्मी में परेशान हो रहे किसान
पन्ना छ: दिनों से तुलाई कार्य बंद, भीषण गर्मी में परेशान हो रहे किसान

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर चने की खरीद चालू थी वह पिछले 6 दिनों से बंद है तथा किसान केंद्र में तुलाई का इंतजार कर रहे हैं। अमानगंज के शर्मा वेयर हाउस में किसान अरुणोदय लोधी ने बताया कि उसका चना से लोड ट्रैक्टर-ट्राली दिनांक 08 मई से रखा हुआ जिसकी आज दिनांक तक तुलाई नही हुई। जिस पर कई बार कलेक्टर पन्ना एवं एसडीएम द्वारा दूरभाष पर तुलाई होने का आश्वासन दिया गया परंतु आज दिनांक तुलाई का कार्य नहीं हो सका। जिससे इस भीषण गर्मी में किसान खरीदी केन्द्र में खडे रहकर अपनी उपज की तुलाई होने का इंतजार कर रहे हैं। 

Created On :   14 May 2022 5:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story