छप्पर फाड़ हुई पश्चिम रेलवे की कमाई, यू कमा लिए 18 हजार करोड़

Western railway earned Rs 18 thousand crore  in financial year
छप्पर फाड़ हुई पश्चिम रेलवे की कमाई, यू कमा लिए 18 हजार करोड़
छप्पर फाड़ हुई पश्चिम रेलवे की कमाई, यू कमा लिए 18 हजार करोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वित्तवर्ष 2018-19 के दौरान पश्चिम रेलवे ने रिकॉर्ड 18224 करोड़ रुपए की कमाई की है। पिछले वित्तवर्ष के मुकाबले यह करीब 12 फीसदी ज्यादा है। पश्चिम रेलवे की कमाई में से 11946 करोड़ रुपए मालभाड़े के जरिए कमाए गए। अधिकारियों के मुताबिक मालगाड़ी की रफ्तार बढ़ने के चलते परिवहन के लिए अब ज्यादा लोग इसका चुनाव कर रहे हैं।

12 फीसदी बढ़ी कमाई, अनुमान से ज्यादा आय  

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर के मुताबिक वित्तवर्ष 2018-19 के दौरान कुल 18224.65 करोड़ रुपए की आय हुई। यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई है। यात्री और मालभाड़ा दोनों के जरिए से पश्चिम रेलवे की कमाई अनुमान से ज्यादा बढ़ी है। पिछले वित्तवर्ष के मुकाबले इस बार रेलवे ने 1873 करोड़ रुपए ज्यादा कमाए। वित्तवर्ष के दौरान पश्चिम रेलवे ने 83.48 मिलियन टन माल की ढुलाई की जो पहले के मुकाबले करीब 9 फीसदी ज्यादा है। 

माल ढुलाई से करीब 12 हजार करोड़ की आमदनी

यात्रियों से पश्चिम रेलवे को वित्तवर्ष के दौरान 5037.85 करोड़ रुपए की आमदनी हुई जबकि मालढुलाई के जरिए रेलवे ने 11946.50 करोड़ रुपए कमाए जो पिछले वित्तवर्ष के मुकाबले करीब 19 फीसदी ज्यादा है। बेटिकट यात्रियों से भी इस दौरान रेलवे ने 130 करोड़ रुपए की कमाई की है जो पिछले वित्तवर्ष के मुकाबले करीब 21 फीसदी ज्यादा है। विज्ञापनों के जरिए पश्चिम रेलवे ने 71 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। 

नागपुर-मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस गर्मियों में 22 कोच के साथ चलेगी

गर्मियों में छुटि्टयां और शादी समारोह के कारण यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। ज्यादात्तर नागपुर-मुंबई-नागपुर के बीच लंबी वेटिंग लिस्ट बन जाती है। इसमें सबसे तेज दुरंतो एक्सप्रेस में तो जगह ही नहीं मिलती है। जिससे परेशान होना पड़ता है। लेकिन इस बार गर्मियों में यात्रियों को राहत मिलनेवाली है। क्योकि रेल प्रशासन की ओर से अगले चार महीनों के लिए अतिरिक्त तौर पर चार थर्ड एसी के कोच जोड़े जाएंगे हैं। ऐेसे में 18 कोच की यह गाड़ी 22 कोच की हो जाएगी। जिससे यात्रियों को इस गाड़ी में आसानी से टिकट मिलने की उम्मीद की जा सकती है। 

इस तरह लगेंगे कोच

ट्रेन नंबर 12290 नागपुर – मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस में 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक दो थर्ड एसी कोच जोड़े जाएंगे। वही 15 अप्रैल से 30 जून तक 4 अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे। इसी तरह 12289 मुंबई - नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस में 11 अप्रैल  से 15 अप्रैल तक 2 थर्ड एसी कोच जोड़े जानेवाले हैं। वही  16 अप्रैल से 1 जुलाई तक 4 थर्ड एसी के कोच जोड़े जानेवाले हैं।
 

Created On :   2 April 2019 4:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story