जब सात साल के बच्चे के बैग में मिले साढ़े 6 लाख, पुलिस रह गई सन्न, यात्री की मदद से पहुंचाया घर 

When a seven-year-old child found with bag of six lakhs rupees
जब सात साल के बच्चे के बैग में मिले साढ़े 6 लाख, पुलिस रह गई सन्न, यात्री की मदद से पहुंचाया घर 
जब सात साल के बच्चे के बैग में मिले साढ़े 6 लाख, पुलिस रह गई सन्न, यात्री की मदद से पहुंचाया घर 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पश्चिम रेलवे के वैतरणा रेलवे स्टेशन पर एक सात साल के बच्चे के पास मौजूद बैग से करीब साढ़े छह लाख रुपए बरामद होने के बाद हड़कंप मच गया। एक यात्री ने अकेले बच्चे को देखकर उसके पास मौजूद बैग की जांच की और पैसे नजर आने पर रेलवे पुलिस को इसकी सूचना दी। हालांकि बाद में छानबीन में साफ हुआ कि बच्चा अपने पिता के साथ जा रहा था और भीड़भाड़ के चलते वह पिता से अलग हो गया और पैसे परिवार के ही हैं। बच्चे को उसके परिवार को सौंप दिया गया है। वैतरणा रेलवे स्टेशन पर गुरूवार रात नौ बजे के करीब तुषार पाटील नाम के यात्री ने प्लेटफार्म दो पर सात साल के बच्चे को अकेले घूमते देखा। बच्चे के पास एक बड़ा सा स्कूल बैग भी था। संदेह होने पर तुषार बच्चे के पास गया और उससे पूछताछ की।

बच्चे ने अपना नाम बताया और कहा कि वह नालासोपारा का रहने वाला है। इसके बाद तुषार ने बच्चे को साथ चलने को कहा और दोनों ट्रेन में चढ़ गए। रात की ड्यूटी पर जा रहे तुषार ने बातचीत के जरिए बच्चे के बारे में और जानने की कोशिश की। बच्चे से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला तो तुषार ने यह देखने के लिए उसके बैग खोला कि उसमें कोई पहचान पत्र तो नहीं है, लेकिन बैग खोलते ही तुषार हैरान हो गया क्योंकि उसमें दो हजार और पांच सौ रुपए के नोटों के बंडल थे। इसके बाद तुषार बच्चे के साथ विरार रेलवे स्टेशन पर उतरा जहां बच्चे को वसई रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने बच्चे के बैग की तलाशी ली तो उसमें दो हजार रुपए से 78 नोट, 500 रुपए के 77 नोट, 100 रुपए के पांच नोट, 10 रुपए के दो और 20 रुपए का एक नोट मिला। बैग से कुल 6 लाख 48 हजार 640 रुपए मिले।

इसके बाद पुलिस बच्चे के साथ उसके बताए गए पते पर पहुंची तो उसके पिता ने बताया कि पैसा उसने ही बच्चे के बैग में रखा था और भीड़भाड़ के चलते दोनों अलग हो गए। सीनियर इंस्पेक्टर भास्कर पवार ने बताया कि बच्चे के पिता कैटरिंग का काम करते थे। वे पैसे लेकर बच्चे के साथ डहाणू ट्रेन में बैठे लेकिन यह ट्रेन नालासोपारा नहीं रुकती इसलिए वे पहले उतर गए लेकिन बच्चा नहीं उतर पाया और वह वैतरणा स्टेशन पर उतरा। बच्चे को उसके परिवार वालों के हवाले कर दिया गया है।  

 

Created On :   25 Jan 2019 8:32 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story