जब असलम शेख ने कर दिया घंटेभर में लॉकडाउन का दावा, मंत्रियों में लगी थी टीवी चैनलों पर चमकने की होड़

When Aslam Sheikh claimed an hour-long lockdown
जब असलम शेख ने कर दिया घंटेभर में लॉकडाउन का दावा, मंत्रियों में लगी थी टीवी चैनलों पर चमकने की होड़
जब असलम शेख ने कर दिया घंटेभर में लॉकडाउन का दावा, मंत्रियों में लगी थी टीवी चैनलों पर चमकने की होड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्यमंत्रिमंडल की बैठक के बाद मंत्रियों में राज्य के भीतर लॉकडाउन लगाने का ऐलान करने की होड़ लग गई थी। लेकिन बुधवार को भी इस बाबत कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका। कैबिनेट की बैठक खत्म होते ही टीवी में चमकने के लिए सख्त लॉकडाउन की जानकारी देने के लिए मीडिया के सामने प्रकट हो गए थे। इनमें कांग्रेस नेता व राज्य के वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख ने तो यहां तक घोषणा कर दी कि बस कुछ ही घंटे में लॉकडाउन लग जाएगी। उनके इस गैर जिम्मेदाराना बयान के बाद किराने की दुकानों पर खरीदारी के लिए भीड़ जुट गई।

एक्सीडेंटल मिनिस्टिर कहे जाने वाले असलम शेख पहले भी ऐसी बेबुनियाद बयानबाजी करते रहे हैं,जो बाद में गलत साबित हुआ।असलम के बयान से पैदी हुई समस्या को दूर करने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे और परिवहन मंत्री अनिल परब सामने आए। इन तीनों मंत्रियों ने स्पष्ट किया कि जिस तरह से कोरोना पैर पसार रहा है उसके लिए संपूर्ण लॉकडाउन के अलावा दूसरा पर्याय नहीं है। इस बारे में मुख्यमंत्री बुधवार को एलान करेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री ने ऐसी कोई घोषणा बुधवार की देर रात तक नहीं की। इन बड़बोलेपन मंत्रियों से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे परेशान है परतीन दलों की सरकार की वजह से खामोश रहने के लिए मजबूर हैं।

बयान से अफरा-तफरी

मंत्रियों के बयान से मजदूर वर्ग में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ज्यादातर मजदूर गांव जाने के लिए रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों की ओर निकल पड़े। इससे रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर भारी भीड़ देखी गई। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ गई। 

Created On :   21 April 2021 4:34 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story