- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- When opposed starts on candidature, Patil said - I am from Pune
दैनिक भास्कर हिंदी: उम्मीदवारी पर विरोध हुआ तो चंद्रकांत पाटील ने कहा - मैं पुणे का हूं, शहर से करीबी रिश्ता

डिजिटल डेस्क, पुणे। कोथरूड़ निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी का विरोध देखते हुए चंद्रकांत पाटील ने वीडियो जारी कर संदेश दिया। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि मैं पुणे का ही हूं। पराया नहीं। आप में से ही एक हूं। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी का गढ़ और सबसे सुरक्षित निर्वाचन क्षेत्र की पहचान होनेवाले कोथरूड़ निर्वाचन क्षेत्र से चंद्रकांत पाटील को उम्मीदवारी दी गई है, जिसका काफी विरोध हाे रहा है। विधायक मेधा कुलकर्णी को उम्मीदवारी देने की बजाए पाटील को दी गई, इससे नाराजगी बताई जा रही है। बाह्मण महासंघ ने विरोध कर चुनाव में सहयोग न देने की घोषणा की है। जिसे लेकर होर्डिंग भी लगा दिए गए। कोल्हापुर के होने के बावजूद उन्हें यहां से उम्मीदवारी दी गई, इस बात से कार्यकर्ता नाराज है। इसे लेकर पाटील ने साढ़े तीन मिनट के एक वीडियो के जरिए लोगाें से आह्वान करते कहा कि मैं महाराष्ट्र और पूरे देश का हूं। पुणे से पुराना और नजदीकी नाता है, पत्नी यहीं की है। इसके अलावा विद्यार्थी सेना में यहीं काम कर चुका हूं।
11 से 15 दिसंबर के बीच होगा सवाई गंधर्व भीमसेन महोत्सव
वहीं आर्य संगीत प्रसारक मंडल के आयोजित किए जानेवाला सवाई गंधर्व भीमसेन महोत्सव 11 से 15 दिसंबर के बीच मुकुंदनगर स्थित महाराष्ट्रीय मंडल क्रीड़ा संकुल में संपन्न होगा। ऐसी जानकारी मंडल के कार्याध्यक्ष श्रीनिवास जोशी ने बुधवार को दी। महोत्सव का यह 67 वां साल है। महोत्सव के पांच दिनों में संगीत, नृत्य तथा वादन की कला पेश की जाती है। सालों से चलते आ रहे महोत्सव के प्रति अलग ही उत्सुकता रहती है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र भाजपा की कमान चंद्रकांत दादा पाटील के हाथ, सीएम ने दी बधाई
दैनिक भास्कर हिंदी: हेड कांस्टेबल का अनोखा शौक, लाठी से ही बजाते हैं मधुर बांसुरी
दैनिक भास्कर हिंदी: चंद्रकांत पाटील के कारण भाजपा में शामिल नहीं हो पाए राणे
दैनिक भास्कर हिंदी: चुनाव न लड़ने के बयान से पलटे मंत्री चंद्रकांत पाटील
दैनिक भास्कर हिंदी: चंद्रकांत पाटील ने कहा - क्या वाहनों की तोड़फोड़ करने से मिलेगा आरक्षण