जब बजट ही 40 करोड़ है तो कैसे हो सकता है 500 करोड़ का घोटाला, अजित पवार के आरोप पर सवाल

When the budget is only 40 crores, then how can there be a scam of 500 crores, questions on Ajit Pawars allegation
जब बजट ही 40 करोड़ है तो कैसे हो सकता है 500 करोड़ का घोटाला, अजित पवार के आरोप पर सवाल
भाजपा का पलटवार जब बजट ही 40 करोड़ है तो कैसे हो सकता है 500 करोड़ का घोटाला, अजित पवार के आरोप पर सवाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री रहते सूचना व जनसम्पर्क विभाग में 500 करोड़ के घोटाले के आरोप को प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने बेबुनियाद बताया है। विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार ने गुरुवार को सदन में यह आरोप लगाया। प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा है कि फडणवीस सरकार के सत्ता में आने के वक्त सूचना व जनसम्पर्क विभाग का सालाना बदट केवल 26 करोड़ था। बाद में इसे बढ़ा कर 40 करोड़ रुपए किया गया। फडणवीस के पूरे कार्यकाल (2014 से 2019 तक) में इस विभाग का कुल बजट 125 करोड़ रुपए होता है। ऐसे में 500 करोड़ का घोटाला कैसे हो सकता है। भाजपा नेता ने कहा कि अजित पवार का यह आरोप हास्यास्पद है। इस मामले में जल्द ही जवाब दिया जाएगा। 

Created On :   10 March 2023 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story