- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- मां ने डांटा तो घर से भाग कर हाइवे...
मां ने डांटा तो घर से भाग कर हाइवे पर पहुंच गए मासूम बालक
डिजिटल डेस्क शहडोल । मां की डांट से नाराज मासूम दो भाई गांव के घर से निकल कर हाइवे जा पहुंचे। सूचना पर डायल 100 के पुलिस जवानों ने 8 व 5 साल के दोनों भाईयों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया।जानकारी के अनुसार सोहागपुर थानांतर्गत ग्राम धुरवार के गोड़ान मोहल्ला निवासी मेलाराम बैगा रोज की तरह शुक्रवार को भी सुबह काम से निकल गया। घर में उसकी पत्नी व बच्चे थे। घर में शरारत कर रहे बच्चे रोहित बैगा 8 वर्ष व उसके छोटे भाई आर्यन 5 वर्ष को मां ने डांट दिया और बाहर खेलने के लिए कहकर वह भी कहीं चली गई। इस बीच दोनों भाई घर से निकलकर कई किलोमीटर दूर शहडोल-बुढ़ार नेशनल हाइवे पहुंचे और शहडोल की ओर ही पैदल आने लगे। इस बीच किसी ने डायल 100 को फोन किया कि दो छोटे बच्चे पैदल ही हाइवे पर जा रहे हैं।दूसरे केस से लौट रहे सोहागपुर थाने के एफआरबी वाहन को सूचना दी गई। फोन करने वाले ने अपनी दुकान में बच्चों को बैठा लिया था। डायल 100 के आरक्षक केके सिंह व पायलट प्रदीप तिवारी ने दोनों बच्चों को वाहन में बैठाया और पूछताछ करते-करते उनके घर तक पहुंचे। जहां उनकी दादी माया बैगा के सुपुर्द किया।
Created On :   3 Sept 2021 7:36 PM IST