माइन में घुसे चोर तो सुरक्षा प्रभारी ने ड्यूटीरत जवान से की अभद्रता
By - Bhaskar Hindi |10 April 2023 6:27 PM IST
शहडोल माइन में घुसे चोर तो सुरक्षा प्रभारी ने ड्यूटीरत जवान से की अभद्रता
डिजिटल डेस्क,शहडोल। राजेंद्रा माइंस में ड्यूटी पर तैनात एसआईएसएफ जवान की शिकायत पर सिक्योरिटी इंचार्ज के खिलाफ खैरहा थाने में गाली गलौज, मारपीट, शासकीय कार्य में बाधा एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस में दी शिकायत के अनुसार शनिवार की रात राजेंद्रा खदान में कुछ लोग चोरी की नीयत से अंदर घुसे। हलचल होने पर ड्यूटी पर तैनात एसआईएसएफ जवान अमिताभ जाटव अपनी टीम के साथ चोरों को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन वे अंधेरे में दीवार कूदकर भाग निकले। सुबह के समय ड्यूटी पर आए सिक्योरिटी इंचार्ज चंद्रिका प्रसाद त्रिपाठी को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने अमिताभ जाटव के साथ जातिसूचक गाली गलौज की। शिकायत पर सिक्योरिटी इंचार्ज पर मामला दर्ज कर विवेचना शुरु की गई है।
Created On :   10 April 2023 6:27 PM IST
Next Story