- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- भारत में कब दिखेंगे बगैर मास्क...
भारत में कब दिखेंगे बगैर मास्क स्टेडियम में बैठे लोग- हाईकोर्ट ने वैक्सीनेशन को लेकर पूछा सवाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पिछले सप्ताह लंदन में हुए टेनिस एकल मेन्स विंबलडन के फाइनल के दौरान भले ही सबकी नजरे टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकिविच पर थी लेकिन बांबे हाईकोर्ट की नजर खचाखच स्टेडियम में बिना मास्क के बैठे लोगों पर थी। मंगलवार को इस खेल का जिक्र करते हुए हाईकोर्ट ने कहा है कि भारत में ऐसा दिन कब देखने को मिलेगा जब सब कुछ सामान्य होगा और लोग बिना मास्क के नजर आएगे।
कोर्ट ने कहा कि वैसे यह सभी के टीकाकरण से संभव हो सकता है। हाईकोर्ट में कोरोना से निपटने की तैयारी को लेकर दायर की गई जनहित याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। मंगलवार को यह याचिका मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता व न्यायमूर्ति गिरीष कुलकर्णी की खंडपीठ के सामने सुनवाई के लिए आयी। इस दौरान खंडपीठ ने राज्य के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी से पिछले सप्ताह बीते विम्बलडन फाइनल का जिक्र किया। जहां खचाखच भरे स्टेडियम में मौजूद एक भी दर्शक ने मास्क नहीं पहना था। सिर्फ एक महिला ने मास्क पहना था। वह भी असहज महसूस कर रही थी।
वहां एक भारतीय किक्रेट खिलाड़ी भी मौजूद था। उसने भी मास्क नहीं पहना था। आखिर भारत में कब एसी स्थिति देखने को मिलेगीॽ वैसे यह सभी के टीकाकरण से यह संभव है। लेकिन कुछ राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर ने भी दस्तक दे दी है। हमें इसे रोकने की दिशा में कदम उठाने होंगे। फिलहाल हम ठीकठाक स्थिति में हैं। लेकिन हमे अपनी सुरक्षा में ढिलाई से बचना होगा।
खंडपीठ ने कहा कि महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामले देखने को मिल रहे हैं। इस बारे में हमने खबरे देखी है। ऐसे में राज्य सरकार को इसकी रोकथाम के लिए ठोस व कड़े कदम उठाने होंगे। जिससे लोगों को इसके संक्रमण से बचाया जा सके। राज्य के महाधिवक्ता ने कहा कि सरकार कोविड के संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठा रही हैं। खंडपीठ ने तीन सप्ताह बाद इन याचिकाओं पर सुनवाई रखी है।
Created On :   13 July 2021 9:06 PM IST