मूर्तिग्राम में बन रहे एयरपोर्ट के लिए भूमि का अधिग्रहण कब तक किया जाएगा-सांसद धानोरकर

When will the land be acquired for the airport being built in Murtigram - MP Dhanorkar
मूर्तिग्राम में बन रहे एयरपोर्ट के लिए भूमि का अधिग्रहण कब तक किया जाएगा-सांसद धानोरकर
लोकसभा मूर्तिग्राम में बन रहे एयरपोर्ट के लिए भूमि का अधिग्रहण कब तक किया जाएगा-सांसद धानोरकर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चंद्रपुर से सांसद सुरेश धानोरकर ने लोकसभा में जिले के मूर्तिग्राम के समीप बन रहे एयरपोर्ट के लिए भूमि के अधिग्रहण का मसला उठाया। उन्होंने सरकार से जानना चाहा कि इसके लिए अधिग्रहीत की जाने वाली भूमि में से शेष 140 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कब तक किया जाएगा? इस सवाल के जवाब में केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भूमि अधिग्रहण की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होती है। जब भूमि अधिग्रहण हो जाएगा, तब इस पर कार्य शुरु कर दिया जाएगा। सांसद धानेरकर ने कहा कि एयरपोर्ट के लिए कुल कुल 840 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहीत की जानी है, लेकिन शेष 140 हेक्टेयर भूमि को अधिग्रहीत नहीं किया गया है। 
 

Created On :   12 Feb 2022 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story