- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- विपक्ष के नेता प्रवीण बोले - एक...
विपक्ष के नेता प्रवीण बोले - एक मंत्री आठ दिनों से कहां गायब हैं, देना चाहिए इस्तीफा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने पुणे के पूजा चव्हाण आत्महत्या मामले में संदेह के घेरे में आए राज्य सरकार के एक मंत्री के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने नाम लिए बिना कहा कि प्रदेश में आठ दिनों से एक मंत्री कहां गायब हैं? प्रदेश में वन विभाग के मंत्री नहीं हैं क्या? सोमवार को दरेकर ने कहा कि मंत्री को नैतिक जिम्मेदारी स्वीकार करके अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए अथवा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को उनका इस्तीफा लेना चाहिए। दरेकर ने कहा कि पूजा के आत्महत्या के बाद से संदेश के घेरे में आए मंत्री आठ दिनों से गायब हैं। दरेकर ने कहा कि यदि मंत्री का इस मामले से कोई संबंध नहीं है तो उनको सामने आकर भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए। उनके अचानक गायब होने से संदेह गहराता जा रहा है। दरेकर ने कहा कि सरकार की ओर से इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।
जबकि प्रदेश भाजपा की उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने कहा कि इस मामले से जुड़े वायरल हुए 12 ऑडियो क्लिप को सुनने के बाद कोई भी कह सकता है कि इसमें राज्य के वन मंत्री संजय राठोड की आवाज है। मुझे आश्चर्य लग रहा है कि अब महाराष्ट्र में मंत्री भी गायब होने लगे हैं। वाघ ने कहा कि प्रदेश में दो गृह राज्य मंत्री हैं। दोनों राज्य मंत्रियों ने इस मामले में कुछ बोला है क्या? या फिर दोनों राठोड की सुरक्षा के लिए बैठे हैं।
वहीं भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि पूजा आत्महत्या मामले में आवाज उठाने के बाद मुझे धमकी भरे फोन आ रहे हैं। मैंने मुंबई के समता नगर पुलिस स्टेशन में इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है।
इसके जवाब में शिवसेना के प्रवक्ता तथा प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने कहा कि इस मामले में पुलिस जांच शुरू है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे इस प्रकरण में साफ कर चुके हैं कि मामले की जांच निष्पक्ष होगी।
Created On :   15 Feb 2021 8:14 PM IST