जहां-जहां कांग्रेस और एनसीपी के पालकमंत्री, वहां शिवसेना ने बनाए सम्पर्क मंत्री

Wherever the foster ministers of Congress and NCP, Shiv Sena made liaison minister
जहां-जहां कांग्रेस और एनसीपी के पालकमंत्री, वहां शिवसेना ने बनाए सम्पर्क मंत्री
जहां-जहां कांग्रेस और एनसीपी के पालकमंत्री, वहां शिवसेना ने बनाए सम्पर्क मंत्री

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना पक्ष प्रमुख तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी के जिला संपर्क मंत्रियों की घोषणा की है। प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार में जिन जिलों में कांग्रेस अथवा राकांपा के पालक मंत्री हैं उन जिलों के लिए शिवसेना ने जिला संपर्क मंत्रियों की नियुक्ति की है। शिवसेना ने पार्टी के नेता तथा प्रदेश के वनमंत्री संजय राठोड को नागपुर, भंडारा और नांदेड़ का संपर्क मंत्री बनाया है। प्रदेश के नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे को चंद्रपुर और गोंदिया का संपर्क मंत्री नियुक्ति किया है। प्रदेश के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई जालना और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे मुंबई शहर के संपर्क मंत्री होंगे। प्रदेश के जलापूर्ति व स्वच्छता मंत्री गुलाबराव पाटील को बुलढाणा और अमरावती, प्रदेश केराजस्व राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार को नंदूरबार और वर्धा, राज्य के कृषि मंत्री दादाजी भुसे को नाशिक और अहमदनगर, राज्य के परिवहन मंत्री अनिल परब को पुणे और रायगड, प्रदेश के गृह राज्य मंत्री शंभुराज देसाई को हिंगोली और परभणी और प्रदेश के रोजगार गारंटी योजना मंत्री संदीपान भुमरे को बीड़ और लातूर, राज्य के जलसंरक्षण मंत्री शंकरराव गडाख सोलापुर और सांगली का संपर्क मंत्री बनाया गया है। शिवसेना के जिला संपर्क मंत्रियों पर पार्टी संगठन को मजबूत करने और पार्टी पदाधिकारियों के साथ तालमेल के साथ काम करने की जिम्मेदारी होगी। 
 

Created On :   29 Oct 2020 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story