- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आसमान से सफेद पाउडर गिरने से...
आसमान से सफेद पाउडर गिरने से हड़कंप, लोगों ने की पुलिस से शिकायत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के चेंबूर स्थित माहुल गांव में शनिवार रात दत्त जयंती मना रहे लोगों में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब वहां रखे भंडारे के खाने, वहां खड़ी गाड़ियों समेत सभी चीजों पर आसमान से सफेद केमिकल पाउडर की बरसात होने लगी। चेंबूर के गवनपाडा इलाके में लोग खुले आसमान के नीचे उत्सव मना रहे थे। खुले में रखे खाने में सफेद पाउडर गिरा देख लोग परेशान हो गए।स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन और दमकल विभाग को दी। इसके बाद छानबीन में जुटी पुलिस ने पाया कि सफेद पाउडर पास ही स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम की रिफाइनरी से उड़कर इलाके में फैल रही है। पुलिस, दमकल और मुंबई महानगर पालिका के अधिकारी रिफाइनरी पहुंचे और मामले की जानकारी रिफाइरी में तैनात अधिकारियों को दी। साथ ही समस्या हल होने तक प्लांट के अधिकारियों को वहां कामकाज बंद रखने को कहा गया। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि काफी जांच पड़ताल के बाद भी सफेद पाउडर बाहर निकलने की वजह समझ में नहीं आई।
रात डेढ़ बजे तक जांच पड़ताल चलती रही। इसके बाद केमिकल पाउडर बाहर निकलना अपने आप बंद हो गया। आरसीएफ पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर बालासाहेब घावटे ने बताया कि जो सफेद पदार्थ इलाके में गिरा है वह जहरीला नहीं है, लेकिन घटना के बाद समस्या खत्म होने तक प्लांट बंद करने को कहा गया है साथ ही मामले में फैक्टरी इंस्पेक्टर औररसायन प्रदूषण नियंत्रक की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद जरूरी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Created On :   19 Dec 2021 6:51 PM IST