पहलवानों के यौन शोषण के खिलाफ खामोश क्यों है प्रधानमंत्री-कांग्रेस

Why is the Prime Minister silent against the sexual exploitation of wrestlers - Congress
पहलवानों के यौन शोषण के खिलाफ खामोश क्यों है प्रधानमंत्री-कांग्रेस
उठाया सवाल पहलवानों के यौन शोषण के खिलाफ खामोश क्यों है प्रधानमंत्री-कांग्रेस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यौन शोषण की पीड़ित पहलवानों के लिए न्याय की गुहार लगाने और उनको अपना समर्थन देने के लिए अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा सोमवार को जंतर-मंतर पहुंचीं। पहलवानों की वेदना सुनने के बाद महिला कांग्रेस की अध्यक्ष ने तानाशाह सरकार के खिलाफ आवाज उठाकर खिलाड़ियों के साथ एकजुटता दिखाने का संकल्प लिया। सुश्री डिसूजा ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को बचाने के लिए वह इन देश के गौरवों की बात को अनसुनी कर रही है। उन्होंने कहा कि जंतर मंतर पर जो बैठे हैं, यह अपने किसी निजी फायदे के लिए नहीं, बल्कि अपने और अपनी जैसी कई और आने वाली खिलाड़ियों के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर प देश का मान बढ़ाने वाली इन बेटियों के एक-एक आंसू का हिसाब सरकार को देना होगा। नेट्टा डिसूजा ने पूछा कि 3 महीने हो गए, लेकिन सब कुछ जानते हुए भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यौन शोषण के खिलाफ खामोश क्यों हैं? सवाल यह है कि देश के लिए मेडल लाने वाली बेटियों का जब ये हाल है तो देश की आम बेटियों की सुरक्षा तो और भी खतरे में है। जब रक्षक ही भक्षक बन जा रहे हैं तो जिम्मेदारी क्या भगवान पर छोड़ दें?
 

Created On :   24 April 2023 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story