एनसीबी अधिकारियों को हतोत्साहित क्यों कर रहे पवार - राम कदम

Why Pawar is discouraging NCB officials: Ram Kadam
एनसीबी अधिकारियों को हतोत्साहित क्यों कर रहे पवार - राम कदम
आरोप-प्रत्यारोप की सियासत एनसीबी अधिकारियों को हतोत्साहित क्यों कर रहे पवार - राम कदम

डिजिटल डेस्क, मुंबई। क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार द्वारा एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए जाने की प्रदेश भाजपा ने आलोचना की है। गुरुवार को प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि एनसीबी के अधिकारी साहस दिखाते हुए मुंबई को ड्रग्स मुक्त करने में जुटे हैं पर पवार उनकी आलोचना कर उन्हें हतोत्साहित कर रहे हैं। भाजपा विधायक ने कहा कि आखिर क्या कारण है कि एनसीपी अध्यक्ष को एनसीबी की कार्रवाई रास नहीं आ रही है। कदम ने सवाल किया कि महाराष्ट्र में पवार की पार्टी के गृहमंत्री हैं इसके बावजूद मुंबई पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आखिर राकांपा के नेता ड्रग्स माफियाओं का बचाव क्यों कर रहे हैं


 

Created On :   14 Oct 2021 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story