अभिनेता नवाजुद्दीन के खिलाफ उनकी पत्नी ने की शिकायत

Wife complained against actor Nawazuddin
अभिनेता नवाजुद्दीन के खिलाफ उनकी पत्नी ने की शिकायत
अभिनेता नवाजुद्दीन के खिलाफ उनकी पत्नी ने की शिकायत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेता नवाजुद्दीन के खिलाफ उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी उर्फ अंजना पांडे ने यौन उत्पीड़न और धोखाधड़ी के आरोप में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में शिकायत की है। हालांकि पुलिस ने अभी मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की है। बता दें कि नवाजुद्दीन और आलिया ने तलाक के लिए अदालत में अर्जी दाखिल कर रखी है इसके बाद से ही दोनों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। आलिया के वकील अदनान शेख ने बयान जारी कर कहा है कि मेरी मुवक्किल ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में यौन उत्पीड़न और धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए एक विस्तृत लिखित शिकायत दी है। उम्मीद है कि इस मामले में पुलिस जल्द ही एफआईआर दर्ज करेगी। सीनियर इंस्पेक्टर राघवेंद्र ठाकुर ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि फिलहाल शिकायत की जांच की जा रही है।मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। इससे पहले भी आलिया ने इसी साल जुलाई महीने में नवाजुद्दीन और उनके परिवार वालों के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी। यह घटना नवाजुद्दीन के गांव बुढ़ाना में हुई थी इसलिए मुंबई पुलिस ने मामले की छानबीन उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दी थी। इसके बाद आलिया को वहां जाकर बयान दर्ज कराना पड़ा था। फिलहाल नवाजुद्दीन अपने परिवार के साथ अपने गांवबुढ़ाना (मुजफ्फरनगर) में ही हैं।

Created On :   24 Sept 2020 8:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story