क्वारेंटाइन सेंटर से फरार होकर चोर घर पहुंचा तो पत्नी ने पुलिस को दे दी सूचना

wife gave the information to police, thief reached home after escaping from the quarantine center
क्वारेंटाइन सेंटर से फरार होकर चोर घर पहुंचा तो पत्नी ने पुलिस को दे दी सूचना
क्वारेंटाइन सेंटर से फरार होकर चोर घर पहुंचा तो पत्नी ने पुलिस को दे दी सूचना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। चोरी के मामले में गिरफ्तार एक कोरोना संक्रमित आरोपी क्वारेंटाइन सेंटर से भाग निकला। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस परेशान हो गई, क्योंकि आरोपी दूसरों में भी संक्रमण फैला सकता था। लेकिन जल्द ही पुलिस को आरोपी को फिर पकड़ने में कामयाबी मिल गई, क्योंकि आरोपी की पत्नी ने उसके घर पहुंचते ही पुलिस को फोन कर इसकी जानकारी दे दी और पुलिस ने आरोपी को पकड़कर  एक बार फिर क्वारेंटाइन सेंटर पहुंचा दिया।

आरोपी का नाम करीम खान है। पुलिस ने उसे कुछ दिनों पहले ही कई मेडिकल स्टोर्स में चोरी के आरोप में कांदीवली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। मेडिकल जांच के दौरान उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद उसे कांदीवली के ही साईंनगर में स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती करा दिया गया। लेकिन आरोपी मौका देखते ही क्वारेंटाइन सेंटर की खिड़की में लगा जाल काटकर फरार हो गया। आरोपी के फरार होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस ने उसकी पत्नी को फोन किया और कहा कि खान कोरोना संक्रमित है अगर वह घर मेंं रहा तो उसे भी कोरोना हो सकता है।

पुुलिस ने खान की पत्नी को कहा कि उसके घर आने पर इसकी सूचना पुलिस को दे। थोड़ी देर बार खान जैसे ही घर पहुंचा। उसकी पत्नी ने पुलिस को फोन कर इसकी सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर  खान को दोबारा दबोच लिया। उसे पीपीई किट पहनाकर फिर से क्वारेंटाइन सेंटर ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी को ठीक होने के बाद अदालत में पेश किया जाएगा।


 

Created On :   2 May 2021 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story