पत्नी ने दर्ज कराई थी शिकायत, पिटाई के आरोप में अभिनेता करण मेहरा गिरफ्तार

Wife lodged complaint, actor Karan Mehra arrested for beating
पत्नी ने दर्ज कराई थी शिकायत, पिटाई के आरोप में अभिनेता करण मेहरा गिरफ्तार
पत्नी ने दर्ज कराई थी शिकायत, पिटाई के आरोप में अभिनेता करण मेहरा गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जाने माने टेलीविजन अभिनेता करण मेहरा को पुलिस ने पत्नी को पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सोमवार रात पत्नी से विवाद के बाद मेहरा ने अपनी पत्नी निशा रावल की पिटाई कर दी। हालांकि गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही अभिनेता को मंगलवार सुबह पुलिस स्टेशन से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात 11 बजे के करीब गोरेगांव पुलिस स्टेशन में फोन कर विवाद की जानकारी दी गई। इसके बाद पुलिस अभिनेता के घर पहुंची और उसे पुलिस स्टेशन लाई। मेहरा की पत्नी निशा भी अभिनेत्री हैं। निशा ने पुलिस में करन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ आईपीसी की धारा 336, 337, 332, 504 और 506 के तहत घरेलू हिंसा, मारपीट और अपमानित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

बाद में कानूनी औपचारिकताओं के बाद करन को जमानत पर रिहा कर दिया गया। जमानत मिलने के बाद करन ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि उन्होंने निशा को नहीं मारा बल्कि खुद को चोटिल दिखाने के लिए निशा ने दीवार पर खुद सिर पटका। इसके अलावा मौके पर मौजूद उनके साले ने उनसे मारपीट की। अभिनेता ने यह भी दावा किया कि निशा ने उनके माता-पिता और भाई के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया और खुद अपना सिर दीवार पर पटककर उन्हें फंसाने की बात कही। बता देें कि मेहरा ने ये ‘रिश्ता क्या कहलाता है’ धारावाहिक से काफी लोकप्रियता पाई है। पत्नी निशा के साथ वे नच बलिए समेत कई टीवी धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही वे कोरोना संक्रमण से उबरे हैं।

Created On :   1 Jun 2021 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story