पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस की पत्नी अमृता ने महाविकास आघाड़ी को बताया बुलडोजर सरकार

Wife of former Chief Minister Fadnavis, Amrita told bulldozer government to Mahavikas Aghadi
पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस की पत्नी अमृता ने महाविकास आघाड़ी को बताया बुलडोजर सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस की पत्नी अमृता ने महाविकास आघाड़ी को बताया बुलडोजर सरकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने एक बार फिर से शिवेसना को निशाने पर लिया है। अमृता ने प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार को बुलडोजर सरकार करार दिया है। गुरुवार को उन्होंने शिवसेना नेता तथा मुंबई मनपा में सदन की नेता विशाखा राऊत पर पलटवार किया। अमृता ने ट्वीट करके कहा कि मेरे पास ना घर न द्वार, फिर क्या उखाड़ेगी बुलडोजर सरकार? इससे पहले बुधवार को शिवसेना नगरसेविका राऊत ने अमृता पर तीखी टिप्पणी की थी। राऊत ने कहा था कि अमृता हमें मुंह खोलने पर मजबूत न करें। यदि हम लोगों ने मुंह खोला, तो उन्हें कहीं मुंह छिपाने की जगह नहीं मिलेगी। अमृता कौन हैं? सांसद, विधायक, पार्टी प्रवक्ता होती तो हम उनकी बात सुनते।

फडणवीस जब मुख्यमंत्री बने तो वो राजनीति में आई। जबकि शिवसेना नेतृत्व का ठाकरे परिवार चार पीढ़ी से राजनीति में है। इसलिए हमें हिदुत्व सिखाने की जरूरत नहीं है। दरअसल अमृता ने मंदिर खोलने को लेकर सरकार पर हमला बोला था जिस पर राऊत ने उन्हें पर हमला बोला था। जिसके बाद अब अमृता ने उनपर पलटवार किया है। इससे पहले मुंबई मनपा ने अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय के अवैध निर्माण कार्य को बुलडोजर से ढहा दिया था। जिसके बाद अमृता ने कंगना का बचाव करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा था। 

 

Created On :   15 Oct 2020 8:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story