- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- पत्नी घर चलने से मना किया, तो पति...
पत्नी घर चलने से मना किया, तो पति ने चाकू से हमला कर किया घायल

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के पातालेश्वर में मंगलवार शाम एक सिरफिरे पति ने मायके में रह रही पत्नी का गला रेंत दिया। चाकू के हमले में गंभीर रुप से घायल महिला को परिजनों ने जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एसआई महेन्द्र मिश्रा ने बताया कि पातालेश्वर निवासी 32 वर्षीय सोनू उर्फ अजय माहोरे शराब का आदी है। शराब पीकर पत्नी ज्योति माहोरे से वह अक्सर विवाद किया करता था। पति की मारपीट और प्रताडऩा से तंग आकर ज्योति बीते एक माह पूर्व पातालेश्वर स्थित अपने मायके चली गई थी। मंगलवार शाम को वह अपनी भाभी रुकमणि के साथ दशहरा मेला घूमने जाने की तैयारी कर रही थी। इस दौरान पति सोनू घर में घुस आया और उसे पकड़कर कर घर ले जाने के लिए दबाव बनाने लगा। ज्योति ने उसके साथ जाने से मना किया, तो सोनू से जेब से चाकू निकालकर उसका गला रेंत दिया। ज्योति की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया था। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी पति सोनू माहोरे की तलाश के बाद उसे हिरासत में ले लिया है। वहीं उसके खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है।
Created On :   9 Oct 2019 5:03 PM GMT