गला घोंटकर किया था पत्नी का मर्डर, आरोपी गिरफ्तार

Wife strangled to death, accused arrested
गला घोंटकर किया था पत्नी का मर्डर, आरोपी गिरफ्तार
गला घोंटकर किया था पत्नी का मर्डर, आरोपी गिरफ्तार


डिजिटल डेस्क शहडोल। पत्नी के हत्यारे पति को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर दिया है। उसका कहना था कि घरेलू विवाद में उसने पत्नी का गला दबा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में उप जेल ब्यौहारी भेज दिया गया है।थाना सीधी क्षेत्रांतर्गत दिनांक 16 मई को ग्राम ताली कला निवासी अमर सिंह गोंड उम्र 34 वर्ष ने अपनी पत्नी विमला सिंह गोंड उम्र 32 वर्ष की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए आरोपी पति अमर सिंह गोंड पिता दुर्गेश सिंह गोंड उम्र 34 निवासी ग्राम ताली कला के विरूद्ध धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की थी। इसके साथ ही आरोपी की तलाश में टीम को रवाना कर दिया गया था। 17 मई को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करते हुए आरोपी को उसके घर से दबोच लिया गया।
अपना जुर्म कबूला-
पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई। पूछताछ में उसने घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या करना कबूल किया है। इस कार्रवाई में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ब्यौहारी भविष्य भास्कर, थाना प्रभारी सीधी एनएस राजपूत, उनि. भैयालाल शुक्ला, अर्चना धुर्वे थाना ब्यौहारी, सउनि. शुभवंत चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक समलू सिंह, बालमुकुन्द, आरक्षक राजबिहारी पटेल एवं शिशिर सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Created On :   17 May 2020 10:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story