बात-बात पर पत्नी से जुर्माना लेने वाले पति से छुटकारा पाने लगाई गुहार

Wife wants divorce because of husbands weird actions at home
बात-बात पर पत्नी से जुर्माना लेने वाले पति से छुटकारा पाने लगाई गुहार
बात-बात पर पत्नी से जुर्माना लेने वाले पति से छुटकारा पाने लगाई गुहार

डिजिटल डेस्क, पुणे। बात-बात पर जुर्माना लेने वाले पति से छुटकारा पाने की गुहार पीड़ित पत्नी ने लगाई है। पुणे में लव मैरिज करने के 14 साल बाद पत्नी ने पति के खिलाफ परेशान होकर छुटकारा पाने के लिए पुलिस और महिला बाल कल्याण विभाग में शिकायत दर्ज कराई है।

पत्नी का कहना है कि शादी के बाद अब उसका पति अजीब बर्ताव करने लगा है। वह बात-बात पर उससे जुर्माना भरने को कहता है। 9 साल की बच्ची को ट्यूशन से घर लाने पर देर हुई तो 2 हजार रुपए जुर्माना दो, बाजार से केले खरीद कर नहीं लाने पर 100 रुपए, घर पर टीवी ऑन रहा तो 500 रुपए, बिजली जलती रही तो 50 रुपए दंड भरने को कहता है। पति की इन अव्यवहारिक आदतों से परेशान होकर पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई है।

श्वेता और अनिल की 14 साल पहले लव मैरिज हुई थी। होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के बाद अनिल एक कंपनी में नौकरी करने लगा। उसे 1 लाख 10 हजार रुपए वेतन मिलता है। अनिल ने पुणे में तीन फ्लैट भी किराए पर दिए हुए हैं। श्वेता ने भी एमबीए तक शिक्षा ली है। उसे एक कंपनी मे 22 हजार रुपए वेतन मिलता है। पुणे की रहने वाली श्वेता शादी के बाद नौकरी के लिए मुंबई में बस गई। 

महीने के खर्च के लिए भी 500 रुपए ही देता था पति 
पहले 5 साल दोनों बहुत खुश थे। लेकिन उसके बाद अनिल उसे परेशान करने लगा। पत्नी के पैसे छीनकर उसे महीने के खर्च के लिए सिर्फ 500 रुपए देता था। श्वेता को नए कपड़े, चप्पल खरीदने के लिए भी उसने मनाही कर रखी थी। डेढ़ महीने पहले अनिल ने श्वेता से उसका क्रेडिट कार्ड, मोबाइल, पैसे, सिमकार्ड लेकर उसे घर के बाहर निकाल दिया। उसके बाद वो पुणे में अपने मायके आ गई। महिला एवं बाल विभाग ने श्वेता की काउंसलिंग भी की लेकिन वह अब अपने पति के साथ रहने के लिए तैयार नहीं है।

Created On :   7 Aug 2018 10:40 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story