गड़चिरोली में जंगली हाथियों ने फिर मचाया उत्पात  

Wild elephants again created ruckus in Gadchiroli
गड़चिरोली में जंगली हाथियों ने फिर मचाया उत्पात  
गड़चिरोली गड़चिरोली में जंगली हाथियों ने फिर मचाया उत्पात  

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली. जंगली हाथियों के झुंड ने एक बार फिर गड़चिरोली में प्रवेश कर कुरखेड़ा तहसील के मालेवाड़ा में उत्पात मचाया।  जिले की कुरखेड़ा तहसील के फुलकोड़ी, दराची, इरूकधोड़री और भोजगाटा क्षेत्र के किसानों की फसलों को तबाह कर दिया। इसके बाद  हुरयालदंड गांव में जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के झुंड ने हुरयालदंड में एक मकान को काफी क्षति पहुंचायी।  स्थिति के मद्देनजर वनविभाग ने मालेवाड़ा क्षेत्र में अलर्ट की घोषणा कर दी है। 
 

Created On :   17 Aug 2022 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story