दस दिन से चिनेगांव वनक्षेत्र में जंगली हाथियों का डेरा, दो दिन में कहीं से नुकसान की कोई खबर नहीं

Wild elephants camp in Chinegaon forest area for ten days
दस दिन से चिनेगांव वनक्षेत्र में जंगली हाथियों का डेरा, दो दिन में कहीं से नुकसान की कोई खबर नहीं
गड़चिरोली दस दिन से चिनेगांव वनक्षेत्र में जंगली हाथियों का डेरा, दो दिन में कहीं से नुकसान की कोई खबर नहीं

डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली). ओड़िसा राज्य से गड़चिरोली जिले में दाखिल हुए जंगली हाथियों ने बीते दाे दिनों में किसी तरह के नुकसान की घटना को अंजाम नहीं दिया। वनविभाग के मुताबिक पिछले दस दिनों से जंगली हाथियों ने चिनेगांव-पलसगांव वनक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 296 और 297 में अपना डेरा जमाया है। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी लगातार हाथियों पर अपनी नजरें गड़ाए हुए हैं। इसके पहले हाथियों ने किसानों ने काटकर रखी की धान की फसलों को चौपट कर दिया था। बता दें कि, जंगली हाथियों का झुंड गोंदिया व भंडारा जिले में रुख करने के बाद एक बार फिर देसाईगंज वनक्षेत्र में लौटा था। इस परिसर में केवल 2 दिन रुकने के बाद हाथियों के झुंड ने कुरखेड़ा वन परिक्षेत्र में प्रवेश किया। लगातार दस दिनों तक यह झुंड इसी वन परिक्षेत्र में विचरण कर रहा है। इस बीच हाथियों ने किसानों की धान की फसल को जमकर नुकसान पहुंचाया। चिनेगांव निवासी एक व्यक्ति के मकान को भी क्षति पहंुचायी। लेकिन पिछले 2 दिनों से हाथियों ने किसी भी खेत परिसर में प्रवेश नहीं किया। लगातार दो दिनों तक किसी भी स्थान पर नुकसान की कोई घटना नहीं होने से किसानों ने राहत महसूस की है। वनविभाग के अनुसार वर्तमान में हाथियों का झुंड कक्ष क्रमांक 296 और 297 में है। हाथियों की हरकत पर बारीकी से नजर रखी गयी है। 

Created On :   28 Dec 2022 6:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story