धनपुरी तक पहुंचे जंगली हाथी, सब्जी की फसल को पहुंचाया नुकसान

Wild elephants reach Dhanpuri, damage to vegetable crops
धनपुरी तक पहुंचे जंगली हाथी, सब्जी की फसल को पहुंचाया नुकसान
जंगली हाथियों का दल शहरी आबादी तक बढ़ा धनपुरी तक पहुंचे जंगली हाथी, सब्जी की फसल को पहुंचाया नुकसान

डिजिटल डेस्क शहडोल।  जिले में जंगली हाथियों के दो दलों के मूवमेंट से ग्रामीणों की परेशानी कम नहीं हो रही है। सोमवार सुबह जंगली हाथियों का दल शहरी आबादी तक बढ़ गया। तीन हाथियों का एक दल का मूवमेंट धनपुरी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 21 में रहा। यहां हाथियों के दल ने सब्जी की फसल को नुकसान पहुंचाया। पीवीसी पाइप तोड़ दिए। सिंचाई के लिए पंप को भी नुकसान पहुंचा। इसी प्रकार नौ हाथियों दूसरे दल का मूवमेंट सोमवार को भी जयसिंहनगर रेंज में रहा। जंगली हाथियों का यह दल सोन नदी के आसपास ही विचरण कर रहा है। इस बारे में सीसीएफ पीके वर्मा ने बताया कि हाथियों के मूवमेंट को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि उनके मूवमेंट वाले रास्ते में ग्रामीणों को दूर कर दें। जंगल किनारे एक या दो घर बनाकर कोई रह रहे हैं तो उन्हे आबादी के बीच ले आया जाए।

Created On :   18 April 2022 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story