- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- विदर्भ में संतरा उत्पादन पर देंगे...
विदर्भ में संतरा उत्पादन पर देंगे विशेष जोर: गड़करी

डिजिटल डेस्क, अमरावती । केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितीन गड़करी ने कहा कि विदर्भ के संतरा उत्पादक किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। नांदगांव पेठ स्थित रेमंड प्रकल्प के शिलान्यास के अवसर पर गडकरी ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विदर्भ में संतरा उत्पादन पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। संतरा उत्पादक किसानों को हर संभव राहत दिलाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
कपास और संतरा हैं विदर्भ की हीरे की खान: गडकरी ने कहा कि विदर्भ में मौजूदा हालात में किसानों की स्थिति बहुतही दयनीय है। जबकि विदर्भ के किसान कपास की अधिक खेती करते हैं लेकिन किसानों ने उत्पादित कपास का उपयोग तभी होगा जब स्थानीय जगह पर प्रकल्प का निर्माण होगा। इसलिए रेमंड जैसे और भी कई प्रकल्प इसी पाश्र्वभूमि पर सरकार व्दारा लाए जाएंगे, ताकि किसानों की फसल को अच्छा दाम मिल सके और किसानों के पुत्रों को भी अच्छी नौकरी मिल सके। आगामी दिनों में कपास व संतरा विदर्भ के लिए हीरे की खदान साबित होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, गृहराज्यमंत्री रणजीत पाटील, रेमंड के संचालक गौतमहरी सिंघानिया मौजूद थे।
बेलोरा हवाई अड्डे का कार्य भी होगा स्पीड से: इस अवसर पर सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि जैसे-जैसे अमरावती में बड़े-बड़े उद्योग आएंगे और व्यापार बढ़ेगा। वैसे ही एयरपोर्ट की मांग भी बढ़ेगी। इसलिए आगामी वर्ष तक बेलोरा विमानतल का तेज गति से विकास किया जाएगा। उन्होंने जिले में साकार होने जा रहे रेमंड प्रकल्प से 30 हजार बेरोजगारों को रोजगार मिलने का आश्वासन भी दिया।
स्थानीयों को रोजगार देने के प्रयास: राज्य उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने भी इस समय कहा कि 998 हेक्टेयर में इस प्रकल्प की शुरुआत की गयी है, लेकिन आज के युग में सबसे बड़ा महत्वपूर्ण विषय केवल रोजगार प्राप्त होना है। ऐसी स्थिति में विविध कंपनियां व उद्योजकों व्दारा तय किए गए नियमों के मुताबिक हमेशा हम प्रशिक्षण में ही पीछे रहते है, इसलिए अधिक से अधिक उद्योग प्रकल्प में स्थानीय रहिवासियों को ही नौकरी प्राप्त हो,इसके लिए प्रयास भी किए जा रहे हैं।

Created On :   18 Dec 2017 11:37 AM IST