सवाल : क्या ऐसे होगा डिजिटल इंडिया का सपना पूरा ?

Will the dream of such a Digital India be fulfilled?
सवाल : क्या ऐसे होगा डिजिटल इंडिया का सपना पूरा ?
सवाल : क्या ऐसे होगा डिजिटल इंडिया का सपना पूरा ?

डिजिटल डेस्क,अमरावती। किसान कर्ज माफी सहित कई तरह के कार्यों को लेकर इन दिनों जिले के अलग-अलग सरकारी कार्यालयों में दस्तावेजों के लिए लंबी कतारें देखी जा रही हैं। इसमें आधार कार्ड बनाने के लिए लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। क्योंकि यहां दो ही चुनिंदा आधार कार्ड केंद्र है। जिलेभर की बात करें, तो केवल 4 से 5 केंद्रों में ही आधार कार्ड बनाया जा रहा है। जबकि जिला प्रशासन की ओर से जिले में 45 केंद्र निश्चित किए गए थे। 

लोड के कारण प्रभावित सर्वर
एक तरफ तो सरकारी कामकाज ऑनलाइन हो गया है। इससे सरकार ने नागरिकों की सुविधा होने के बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन अब यहीं ऑनलाईन प्रक्रिया जिले में पूरी तरह बिखर दिख रही है। तहसील सहित अन्य सरकारी कार्यालयों में किसानों सहित लोगों को लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है। ज्यादा लोड के कारण सर्वर भी प्रभावित होता है। ऐसे में काफी वक्त लोगों को इंतजार करना पड़ता है।

Created On :   10 Sept 2017 3:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story