कोर्ट के आदेश पर फिर खुली वाइन शॉप ,मिठाई बांटकर मनाया जश्न

Wine shop are reopening on highways on order of court
कोर्ट के आदेश पर फिर खुली वाइन शॉप ,मिठाई बांटकर मनाया जश्न
कोर्ट के आदेश पर फिर खुली वाइन शॉप ,मिठाई बांटकर मनाया जश्न

डिजिटल डेस्क, अमरावती। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जिले के 143 मयखानों खुलते ही जश्न का माहौल बना हुआ है। व्यापारियों ने दुकानों की साफ-सफाई कर दुकानों पर लाइटिंग लगा कर आतिशबाजी के साथ मिठाइयां बांटी। इससे शराब दुकानों में दीपावली जैसा माहौल दिखाई दे रहा है। बता दें कि पांच माह गुजरने के बाद जिन मयखानों में वीरानी छायी थी, अचानक उन मयखानों के दरवाजे खुल गए हैं।

कोर्ट के फैसले के बाद खुली दुकानों के कारण व्यापारियों में उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। दुकान के पुन: उद्घाटन की तैयारियां भी जोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं। पांच माह से जिन मयखानों के सामने कचरे का ढेर था, वहां साफ सफाई करते हुए मयखाने के चारों ओर लाइटिंग, बलून लगाए गए व शाम होते ही आतिशबाजी के साथ मिठाई बांटी गई। शराबी भी व्यापारियों को बधाई देने गुलदस्ते के साथ सजधज कर पहुंचे और अपना पार्सल लेकर चलते बने।

पांच दिन जारी रहेगा जश्न
सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के पश्चात बुधवार से मयखानों के दरवाजे खुलने शुरू हुए। जहां जिले के 398 मयखानों में से पहले दिन 143 मयखाने के दरवाजे खोले गए व इन पांच दिनों में बारी-बारी से जिले के 80 फीसदी मयखाने खोले जाएंगे। इसलिए इन पांच दिनों तक ऐसी ही दिवाली जारी रहने का दावा किया जा रहा है।                      

Created On :   8 Sept 2017 6:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story