- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- आदिवासी रेला नृत्य स्पर्धा के...
आदिवासी रेला नृत्य स्पर्धा के विजेताओं को किया पुरस्कृत
डिजिटल डेस्क, सिरोंचा। तहसील के झिंगानुर पुलिस थाने में पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल, अप्पर पुलिस अधीक्षक समीर शेख, अपर पुलिस अधीक्षक सोमय मुंढे, अनुज तारे के संकल्पना से उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रशांत स्वामी के मार्गदर्शन में झिंगानुर पुलिस थाने में रविवार 31 अक्टूबर को आदिवासी रेला नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया गया था। स्पर्धा का उदघाटन सरपंच कारे येल्ला मडावी के हाथों किया गया। प्रमुख अतिथि के रूप में उपसरपंच शेखर गणरपु, प्रतिष्ठित नागरिक देशु मडावी, शंकर मडावी, सिरीया मडावी, पुलिस पटेल सिंगा मडावी समेत महिला-पुरूष व विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इस समय प्रभारी अधिकारी पुलिस उपनिरीक्षक देविदास झुंगे व पुलिस उपनिरीक्षक उदय पाटील, पुलिस उपनिरीक्षक राहुल घुले ने उपस्थितों को मार्गदर्शन किया। पश्चात रेला नृत्य स्पर्धा लिया गया। स्पर्धा में पुलिस थाना अंतर्गत 9 टीमों ने सहभाग लेकर परंपरागत रेला नृत्य पेश किया। इस स्पर्धा में झिंगानुर, येडसिली व वडदली इन 3 विजेता टीम को मान्यवरों के हाथों प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर सन्मानित किया गया। स्पर्धा को सफल बनाने के लिए झिंगानुर पुलिस थाने के सभी कर्मचारियों ने सहयोग किया।
भामरागड़ में भी हुई रेला नृत्य स्पर्धा
उधर भामरागड़ में भी जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल के संकल्प व उपविभागीय पुलिस अधिकारी कुणाल सोनवणे के मार्गदर्शन में घोडराज पुलिस सहायता केंद्र में पुलिस दादालोरा खिड़की की ओर से हाल ही में आदिवासी रेला नृत्य स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्पर्धा में धोडराज पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत गांवों की 11 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें धोडराज के स्वर्ण ग्रुप ने प्रथम स्थान हासिल किया। द्वितीय स्थान मीना गावडे ग्रुप व तृतीय स्थान अर्चना पुंगाटी ग्रुप ने हासिल किया। विजेताओं को अतिथियों के हाथों पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। स्पर्धा को सफल बनाने के लिए घोडराज पुलिस सहायता केंद्र के सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने सहयोग किया।
प्रश्नमंजुषा की विजेता टीम को किया सम्मानित
वहीं गड़चिरोली में भारतीय स्वातंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष अवसर पर केंद्र सरकार के आजादी अमृत महोत्सव इस कार्यक्रम अंतर्गत जिला एड्स प्रतिबंधक व नियंत्रण पथक कार्यालय गड़चिरोली में रेड रिबन क्लब की ओर से महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए एचआयव्ही, रक्तदान व क्षयरोग इस विषय पर जनजागृति के लिए प्रश्नमंजूषा स्पर्धा जिला शल्य चिकित्सक डा. अनिल रुडे के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल परिसर के नर्सिंग स्कूल में आयोजन किया गया था। स्पर्धा का उदघाटन बाह्य निवासी वैद्यकीय अधिकारी डा. दुर्वे ने किया। इस समय जिला कार्यक्रम अधिकारी महेश भांडेकर, अमित दहिवले, प्रियंका कोपरकर, हेमंत नेलगे, सविता वैद्य, शेषराव खोब्रागडे, किशोर रामटेके, श्रीकांत मोडक उपस्थित थे। प्रश्नमंजूषा स्पर्धा में रेड रिबन क्लब के महात्मा गांधी महाविद्यालय आरमोरी, केवलरामजी हरडे महाविद्यालय चामोशी, महिला महाविद्यालय गड़चिरोली, श्री गोविंदराव मुनघाटे कला व वाणिज्य महाविद्यालय कुरखेड़ा, सरकारी विज्ञान महाविद्यालय गड़चिरोली टीम सहभाग लिया था। इस स्पर्धा में प्रथम क्रमांक सरकारी विज्ञान महाविद्यालय, द्वितीय क्रमांक महात्मा गांधी महाविद्यालय आरमोरी, तृतीय क्रमांक श्री गोविंदराव मुनघाटे कला व वाणिज्य महाविद्यालय कुरखेड़ा टीम ने हासिल किया। विजेता टीम को नकद पुरस्कार व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
Created On :   5 Nov 2021 5:35 PM IST