विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन की अवधि बढ़ने की संभावना 

Winter session of Legislature likely to increase
विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन की अवधि बढ़ने की संभावना 
विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन की अवधि बढ़ने की संभावना 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानमंडल के शीतकालीन अधिवेशन की अवधि बढ़ाई जा सकती है। मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने इस बारे में संकेत दिए हैं। पटोले ने कहा कि केवल दो दिन का शीतकालीन अधिवेशन लोकतंत्र के लिए पोषक नहीं है। इसलिए अधिवेशन की अवधि को बढ़ाने के लिए प्रयास शुरू है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में फिलहाल 287 सदस्य हैं। इसमें से लगभग 100 विधायकों को सदन में बुलाकर बाकी बचे विधायकों को उनके जिले के जिलाधिकारी कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल किए जा सकने के बारे में अध्ययन किया जा रहा है। यदि यह संभव हुआ तो इस संबंध में नियमावली बनाई जाएगी। जिससे विधायक अपने जिले से ही सदन के कामकाज में हिस्सा ले सकेंगे। पटोले ने कहा कि कोरोना महामारी का संकट इसी तरह कायम रहा तो अधिवेशन की कम की गई अवधि को पहले की तरह करने के लिए नई नियमावली बनाई जाएगी। पटोले ने कहा कि कोरोना के कारण पैदा हुई परिस्थिति में रास्ता निकालना ही पड़ेगा। हम कितने दिनों तक कोरोना-कोरोना करते रहेंगे। लोकतंत्र में जनता की समस्याओं का समाधान महत्वपूर्ण होता है। विधायक अपने अधिकारों का इस्तेमाल सदन में ही कर सकते हैं। पटोले ने कहा कि शीतकालीन अधिवेशन में आने वाले सभी विधायकों और सरकारी कर्मचारियों की कोरोना जांच कराई जाएगी। 
 

Created On :   8 Dec 2020 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story