एक विंडो से कर सकेंगे डिपोजिट, पार्सल, रजिस्ट्री- सभी डाकघरों में आज से नए सिस्टम पर होगा काम

With a window, you can do the deposit, parcel, registry in post office
एक विंडो से कर सकेंगे डिपोजिट, पार्सल, रजिस्ट्री- सभी डाकघरों में आज से नए सिस्टम पर होगा काम
एक विंडो से कर सकेंगे डिपोजिट, पार्सल, रजिस्ट्री- सभी डाकघरों में आज से नए सिस्टम पर होगा काम

डिजिटल डेस्क शहडोल । आज से डाकघरों में ज्यादा तेज गति से काम हो सकेगा। अब अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग विंडो में जाने की जरूरत भी नहीं होगी। कैश डिपोजिट, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान बचत पत्र के काम एक ही विंडो में होंगे।
   13 मार्च से संभाग के सभी डाकघरों में सीएसआई (कोर सॉल्यूशन इंटिग्रेशन तकनीक) शुरू हो रही है। इससे अब प्रमुख डाक घर के साथ-साथ उपडाकघरों में भी बिजली, टेलीफोन के बिल जमा करने की सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। पुराने समय में चि_ी तार के लिए शुरू किए गए डाकघर कुछ सालों से जमा, बचत और बिजली, टेलीफोन सहित रेलवे रिजर्वेशन की सुविधा दे रहे हैं। इन सब के लिए डाकघरों में अलग अलग विंडो होती हैं। जबकि उप डाकघरों में ये विंडो न होने से सुविधाएं नहीं मिल पाती थीं। मगर सरकार अब जिले के डाकघरों को और उप डाकघरों को अपडेट कर रही है। संभाग के सभी डाकघरों में सिस्टम अपडेशन का काम पूरा हो चुका है। मंगलवार को सभी जगह काम शुरू हो जाएगा। एक दिन काम बंद होने से शहडोल जिले में करीब एक करोड़ का वहीं संभाग में 4 करोड़ से अधिक का लेन-देन प्रभावित हुआ है।
सिस्टम अपडेट करने के लिए बंद रहे डाक घर
प्रदेश भर में सिस्टम अपडेट करने का काम चल रहा है। इसके लिए हर संभाग को अलग-अलग समय दिया गया है। शहडोल संभाग में पिछले कुछ दिनों से जिले के डाकघरों में सीएसआई सुविधा के लिए सिस्टम में डाटा व फाइलें अपलोड की प्रक्रिया चल रही थी, ताकि जिले के हर डाकघर से संबंधित डाटा सेंट्रलाइज किया जा सके। यह काम लगभग पूरा हो गया है। सोमवार को इसकी वजह से मुख्य डाक घर से समेत सभी डाक घर बंद रहे। सोमवार को यहां कोई काम नहीं हुआ। मुख्य डाक घर का तो सुबह से गेट बंद कर दिया गया था। बाहर एक नोटिस चस्पा कर दी गई थी कि सिस्टम अपडेट होने की वजह से आज काम बंद रहेगा।
अगल-अलग काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं
नई तकनीक से डाकघर में एक ही सर्वर पर विभागीय सभी सुविधाएं मौजूद रहेंगी। इससे भुगतान, पार्सल, स्पीड पोस्ट आदि सेवाओं के लिए ग्राहकों को अलग-अलग काउंटर पर नहीं जाना पड़ेगा। काम भी स्पीड से हो सकेगा। गौरतलब है कि जिले के कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर लोग डाक से लेकर बिल व बचत जमा आदि के लिए डाकघर पर ही निर्भर हैं। शहडोल संभाग के अंतर्गत पांच जिले शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सीधी और सिंगरौली आते हैं। इसके अंतर्गत 2 प्रमुख डाक घर, 52 उप डाकघर, और 469 शाखा डाक घर (ग्रामीण) आते हैं।
आज से शुरू होगा काम
सिस्टम अपडेट करने के लिए डाक घरों में काम बंद था। मंगलवार को नए मॉड्यूल पर काम होगा। इससे काम की रफ्तार बढ़ेगी और लोगों के लिए सुविधा रहेगी। संभाग में सभी डाकघरों को नए सिस्टम से जोड़ दिया गया है।
-आरके, मालवीय, अधीक्षक, डाकघर शहडोल

 

Created On :   13 March 2018 1:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story