गूगल की मदद से आरक्षक ने लापता बच्चे को खोजा, मिला उत्कृष्ट कर्मचारी का सम्मान

With the help of Google the constable searched the missing child
गूगल की मदद से आरक्षक ने लापता बच्चे को खोजा, मिला उत्कृष्ट कर्मचारी का सम्मान
गूगल की मदद से आरक्षक ने लापता बच्चे को खोजा, मिला उत्कृष्ट कर्मचारी का सम्मान

डिजिटल डेस्क शहडोल । सामान्यत: पुलिस का नाम आते ही लोगों के जेहन में डर की तस्वीर ही घूमती है, किंतु यहां पदस्थ आरक्षक अजय पाठक ने गुम हुए बालक को उसके घर पहुंचाने में जिस तरह एडी चोटी का जोर लगा दिया। आरक्षक ने छत्तीसगढ़ के छोटे से गांव को भी खोज निकाला और बालक को सकुशल उसके घर पहुंचाया। आरक्षक के काम की  न केवल सराहना की गई बल्कि विभाग ने इस आरक्षक को पुरस्कृत भी किया है।

गूगल में पता सर्च कर घर से भटके बालक को उसके परिजनों तक पहुंचाने वाले खैरहा पुलिस चौकी के आरक्षक अजय पाठक को पुलिस अधीक्षक सुशांत सक्सेना अगस्त माह के उत्कृष्ट कर्मचारी के सम्मान से पुरस्कृत किया है। 17 अगस्त को थाना खैरहा अंतर्गत ग्राम जवारी के एक व्यक्ति ने एक 12 वर्षीय गुमशुदा प्रदीप लोधी नामक नाबालिग को थाने में पहुंचाया था। आरक्षक अजय पाठक ने बालक द्वारा बताये गए गांव को गूगल के माध्यम से सर्च किया। जिस पर वह छत्तीसगढ़ राज्य के बेमेतरा जिला अंतर्गत खामडीह का होना पाया गया। आरक्षक द्वारा दूरभाष के माध्यम से गांव के कोटवार से संपर्क किया गया। जिसके बाद गुमशुदा बालक के परिजनों से बात हो सकी। आरक्षक ने गुमशुदा बालक को अपने संरक्षण में रखकर स्वविवेक  से निरन्तर प्रयास कर बच्चे को उसके घर पहुँचाने का कार्य किया।

आरक्षक जब बालक को लेकर उसके गरीब माता-पिता के पास पहुंचा तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। इस कार्य के लिए अजय पाठक को माह अगस्त का उत्कृष्ट कर्मचारी चुना गया है। ज्ञात हो कि थाना खैरहा से पूर्व में भी आरक्षक अजय पाठक दो बार और उत्कृष्ट कर्मचारी के सम्मान से नवाजा जा चुका है। 

Created On :   18 Sept 2017 1:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story