चप्पल के सहारे पुलिस ने सुलझाई महिला के हत्या की गुत्थी, प्रेमी ने ली थी जान

With the help of sandal, the police solved the murder of the woman, the lover had taken her life
 चप्पल के सहारे पुलिस ने सुलझाई महिला के हत्या की गुत्थी, प्रेमी ने ली थी जान
खुलासा  चप्पल के सहारे पुलिस ने सुलझाई महिला के हत्या की गुत्थी, प्रेमी ने ली थी जान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक चप्पल के सहारे नई मुंबई के पनवेल इलाके में स्थित गाढी नदी के किनारे मिली 27 वर्षीय महिला के शव की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया मुख्य आरोपी जिम ट्रेनर है और शादीशुदा है। उसने अपने साथी की मदद से महिला की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम रियाज खान और इमरान शेख है। जिस महिला की आरोपियों की हत्या की उसकी पहचान उर्वशी वैष्णव के रुप में हुई है। नई मुंबई के ही कोपरखैरणे इलाके में रहने वाली उर्वशी के रियाज के साथ प्रेम संबंध बन गए थे और वह उससे शादी करना चाहती थी। लेकिन रियाज पहले से शादीशुदा था। उर्वशी लगातार शादी के लिए दबाव बनाती रही तो रियाज ने उसे मिलने के बहाने बुलाया और एक कार में दूसरे आरोपी के साथ मिलकर उर्वशी का रस्सी के सहारे गला घोंट दिया और उसका शव पुल से नदी में फेंक दिया। लेकिन शव किनारे लग गया। शव की जानकारी मिलने के बाद पनवेल तालुका पुलिस ने हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू की। साथ ही सीनियर इंस्पेक्टर रविंद्र पाटील की अगुआई में अपराध शाखा ने भी समानांतर छानबीन शुरू की। पाटील ने बताया कि महिला ने जो चप्पल पहन रखी थी वह खास ब्रांड की नई चप्पल थी जो चुनिंदा दुकानों में ही मिलती थी। चप्पल से साफ था कि उसे कुछ दिनों पहले ही खरीदा गया है। इसी के सहारे हमने जांच आगे बढ़ाई और नई मुंबई और आसपास के इलाके में इस ब्रांड की चप्पल की जितनी दुकाने थीं उन सभी के आठ दिन की सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। इस दौरान महिला और आरोपी एक दुकान में दिख गए। उसके बाद पुलिस ने पहले कुरियर डिलिवरी बॉय के तौर पर काम करने वाले शेख को पकड़ा और फिर उससे मिली जानकारी के आधार पर घनसोली के एक जिम में ट्रेनर के तौर पर काम करने वाले खान को भी गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी अमित काले ने बताया कि महिला की चप्पल और कुछ तकनीकी जानकारी की मदद से हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 
 

Created On :   21 Dec 2022 10:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story