- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- तकनीक की मदद से साइबर सेल ने बरामद...
तकनीक की मदद से साइबर सेल ने बरामद किए चोरी हुए 285 मोबाइल फोन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। तकनीक की मदद से मुंबई पुलिस की साइबर सेल पिछले दो महीनों में लोगों के चोरी हुए 285 मोबाइल बरामद कर चुकी है। मुंबई और आसपास के इलाकों में ही नहीं मोबाइल उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल, कर्नाटक, गुजरात, राजस्थान जैसे राज्यों से भी पुलिस मोबाइल बरामद करने में कामयाब रही। चोरी का एक मोबाइल तो दुबई से वापस हासिल किया गया। साइबर सेल की डीसीपी रश्मी करंदीकर ने बताया कि मोबाइल खो जाने या चोरी होने की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए इसे बरामद करने के लिए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय गोविलकर की अगुआई में साइबर सेल की एक विशेष टीम बनाई गई।
इस टीम ने पुलिस स्टेशनों में मोबाइल खो जाने की दर्ज शिकायतों की जानकारी हासिल की। इसके बाद इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आईडेंटिटि (आईएमईआई) नंबर के जरिए इस बात की जांच की गई कि ये मोबाइल चल रहे हैं या नहीं। बता दें कि यह खास नंबर हर मोबाइल में अलग-अलग होता है और इसकी मदद से मोबाइल की पहचान की जा सकती है। साइबर सेल ने तकनीक की मदद से मोबाइल में लगे नंबरों की पहचान की। इसके बाद नंबरों पर फोन कर बताया गया कि उनके पास जो फोन हैं वे चोरी के या खोए हुए हैं। मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज हैं। ऐसे में अगर वे मोबाइल वापस नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
कुछ मामलों में चोरी के फोन इस्तेमाल कर रहे लोगों के जान पहचान के लोगों से भी पुलिस ने संपर्क किया। एक व्यक्ति चोरी का मोबाइल खरीदकर दुबई चला गया था। पुलिस ने संपर्क कर उसे मोबाइल चोरी का होने की जानकारी दी तो उसने दुबई से मोबाइल कुरियर के जरिए साइबर सेल को भेज दिया। करंदीकर ने बताया कि फिलहाल 58 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के 285 मोबाइल बरामद कर संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारंबे के हवाले कर दिए गए हैं। जल्द ही सभी मोबाइल उनके मालिकों को सौंप दिए जाएंगे।
Created On :   23 Sept 2021 9:35 PM IST