- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पश्चिम रेलवे की ट्रेनों में बढ़ रहे...
पश्चिम रेलवे की ट्रेनों में बढ़ रहे बगैर टिकट वाले यात्री, 11 महिनों में 117 करोड़ जुर्माना वसूला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पश्चिम रेलवे ने बिना टिकट यात्रा करने वाले लोगों से पिछले 11 महीनों में करीब 117 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला है। इस दौरान 25 लाख से ज्यादा बेटिकट यात्री पकड़े गए। पिछले साल इसी दौरान रेलवे ने 99 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला था। आंकड़ों के मुताबिक बिना टिकट यात्रा और सामान ले जाने के मामले में पिछले साल के मुकाबले करीब 18 फीसदी का इजाफा हुआ है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रविंद्र भाकर के मुताबिक यह अप्रैल 2018 से फरवरी 2019 के दौरान 2363 टिकट निरीक्षकों ने बिना टिकट यात्रा के 25.17 लाख मामले पकड़े। इसमें बिना टिकट यात्रा करने और बिना बुकिंग तय सीमा से ज्यादा सामान ले जाने वाले लोग शामिल थे। इन लोगों से कुल 116 करोड़ 86 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया। विभिन्न स्टेशनों पर तैनात टिकट निरीक्षकों के साथ-साथ उड़न दस्तों ने भी बिना टिकट यात्रा करने वालों को पकड़ने में अहम भूमिका निभाई।
बिना टिकट यात्रियों की संख्या में 18 फीसदी की वृद्धि
मेल और एक्सप्रेस गाड़ियों में बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए एक खास दस्ता बनाया गया है जिसमें 24 टीटीई और उनकी अगुआई करने वाले 1 सीटीआई तैनात है। मुंबई विभाग में बेटिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए 8 स्थानीय दस्ते और 13 उड़न दस्ते बनाए गए हैं। 8 स्थानीय दस्तों में 3 महिला दस्ता है जिन्हें सुरक्षिणी नाम दिया गया है, इन पर महिला डिब्बों की जांच की जिम्मेदारी होती है। 11 महीनों के दौरान पश्चिम रेलवे ने 320 आपात जांच की और 64335 बेटिकट यात्रियों से जुर्माना वसूला। एक टीटीई औसत छह बेटिकट यात्रियों को रोजाना पकड़ता है। अगर कोई बेटिकट यात्री जुर्माना भरने में असफल रहता है तो उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाता है।
Created On :   12 March 2019 9:06 PM IST