मोबाइल के बदले बाल्टी देने के बहाने तीन महीने की बच्ची लेकर हुई फरार

Woman absconding with a three-month-old baby girl
मोबाइल के बदले बाल्टी देने के बहाने तीन महीने की बच्ची लेकर हुई फरार
झांसेबाज महिला की करतूत मोबाइल के बदले बाल्टी देने के बहाने तीन महीने की बच्ची लेकर हुई फरार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुराने मोबाइल के बदले प्लास्टिक की बाल्टी देने के बहाने घर में दाखिल हुई एक महिला तीन महीने की बच्ची को लेकर फरार हो गई। वारदात मुंबई के कालाचौकी इलाके की है। आरोपी ने बच्ची की मां को बेहोशी की दवा सुंघा दी और बच्ची लेकर फरार हो गईं। पास की ही एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी में बच्चे को ले जा रही महिला कैद हो गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विधायक अजय चौधरी और महापौर किशोरी पेडणेकर कालाचौकी पुलिस स्टेशन पहुंचे और डीसीपी विजय पाटील से मामले वारदात की गुत्थी जल्द सुलझाने के लिए हर संभव कोशिश करने को कहा।   

फेरबंदर इलाके में रहने वाली 36 वर्षीय सपना मगदूम ने पुलिस को बताया कि मंगलवार दोपहर सवा 12 बजे के करीब उनके घर में एक महिला आई जिसने पुराने बंद पड़े मोबाइल के बदले उन्हें प्लाटिक की बाल्टी देने का झांसा दिया। सपना के पास मोबाइल था इसलिए वह दरवाजा खुला छोड़कर मोबाइल लेने चली गई। लेकिन महिला पीछे-पीछे उनके घर में दाखिल हो गई और  क्लोरोफॉर्म सुंघाकर बच्ची को बेहोश कर दिया और उनकी तीन महीने के बच्ची वेदा को लेकर फरार हो गई। सपना को होश आया तो उन्होंने अपने पति को फोन कर मामले की जानकारी दी और फिर मामले की शिकायत कालाचौकी पुलिस स्टेशन में की गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। डीसीपी विजय पाटील के मुताबिक आरोपी महिला की तलाश के लिए कई टीमें बनाई गईं हैं। आसपास लगे सीसीटीवी के सहारे महिला की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी में कैद हुई आरोपी महिला के साथ कुछ और महिलाएं बच्चा लिए हुए नजर आ रहीं हैं लेकिन फिलहाल यह साफ नहीं हैं कि वे महिलाएं और आरोपी महिला जान पहचान की हैं या नहीं।   

Created On :   1 Dec 2021 9:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story