वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 25 लाख मांगने वाली महिला गिरफ्तार,  50 हजार की कर चुकी थी वसूली 

Woman arrested for demanding 25 lakhs by threatening to make video viral
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 25 लाख मांगने वाली महिला गिरफ्तार,  50 हजार की कर चुकी थी वसूली 
ब्लैकमेलिंग वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 25 लाख मांगने वाली महिला गिरफ्तार,  50 हजार की कर चुकी थी वसूली 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मंदिर में मुलाकात के बाद एक 47 वर्षीय कारोबारी से नजदीकी बढ़ाने और फिर अश्लील वीडियो बनाकर उससे 25 लाख रुपए मांगने के आरोप में मुंबई की बोरिवली पुलिस ने एक 49 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने चोरी से रिकॉर्ड किया गया अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 50 हजार रुपए वसूल चुकी थी लेकिन उसकी मांग जारी रही तो परेशान कारोबारी ने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी। छानबीन में खुलासा हुआ है कि आरोपी महिला कई लोगों को इसी तरह अपनी जाल में फंसाकर वसूली कर चुकी है। 

गिरफ्तार महिला का नाम अलफा पांचाल है। वह बोरिवली की ही रहने वाली है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उसकी पांचाल से मुलाकात एक मंदिर में हुई थी जहां वे पूजा करने गए थे। उसने खुद को रियल इस्टेट एजेंट बताकर शिकायतकर्ता कारोबारी से जान पहचान की और उनका मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद पांचाल ने नजदीकी बढ़ाकर शिकायतकर्ता से शारीरिक संबंध बनाए और चोरी छिपे इसे रिकॉर्ड कर लिया। बाद में उसने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 25 लाख रुपए मांगे। महिला की गिरफ्तारी के बाद एक और बुजुर्ग ने भी उसके खिलाफ शिकायत की है। उसने पुलिस को बताया कि महिला ने उसके साथ भी इसी तरह अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसे वसूले थे। पुलिस उपनिरीक्षक नितेश मोरे के मुताबिक महिला के हाथों ब्लैकमेलिंग का शिकार हुए लोगों की संख्या और ज्यादा हो सकती है। मामले की छानबीन की जा रही है। 

Created On :   28 Jan 2022 10:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story