तीन करोड़ की हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार, करती थी ड्रग्स का कारोबार

Woman arrested with heroin worth three crores
तीन करोड़ की हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार, करती थी ड्रग्स का कारोबार
तीन करोड़ की हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार, करती थी ड्रग्स का कारोबार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस के एंटी नार्कोटिक्स सेल (एएनसी) ने तीन करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की हेरोइन के साथ 50 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला का नाम सरस्वती नायडू है। महिला को गुप्त सूचना के आधार पर कालबादेवी इलाके से जाल बिछाकर  दबोचा गया। एएनसी के मुताबिक पकड़ी गई महिला दक्षिण और मध्य मुंबई में हेरोइन की थोक विक्रेता है। महिला हेरोइन कहां से खरीदती थी और इसे किन लोगों को बेचती थी इसकी जांच की जा रही है। एएनसी की वरली यूनिट को गुरूवार को जानकारी मिली थी कि एक महिला हेरोइन का सौदा करने आने वाली है। एपीआई अशोक चांदे की अगुआई ने एएससी की टीम में जाल बिछाया और प्रिंसेस स्ट्रीट में महिला को दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 27 ग्राम हेरोइन मिली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद सामान की कीमत 3 करोड़ 8 लाख 10 हजार रुपए है। डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि मामले में आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस कानून की धारा 8(सी) के साथ 21(सी) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी महिला को 8 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।  

Created On :   4 Jun 2021 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story