- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- क्रेडिट कार्ड मिलने से पहले ही...
क्रेडिट कार्ड मिलने से पहले ही महिला को लगा 1.68 लाख का चूना, दर्ज कराई शिकायत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वन टाइम पासवर्ड(ओटीपी) या बैंक खाते से जुड़ी दूसरी जानकारी हासिल कर ठगी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं लेकिन ठाणे जिले के कल्याण इलाके में रहने वाली एक महिला उस वक्त हैरान रह गई जब क्रेडिट कार्ड मिले बिना ही उसे चूना लग गया। 1 लाख 68 हजार रुपए की ठगी के मामले में महिला नेकल्याण के बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत करने वाले महिला सुजाता पांडव नई मुंबई में एक निजी कंपनी में काम करतीं हैं और खडकपाडा इलाके में रहतीं हैं। अपनी शिकायत में सुजाता ने पुलिस को बताया कि उनका एचडीएफसी बैंक में खाता है और वे इसी बैंक का क्रेडिटकार्ड भी इस्तेमाल करतीं हैं। उनके क्रेडिट कार्ड की अवधि समाप्त हो गई थी। इसी दौरान उन्हें बैंक की ओर से जानकारी दी गई कि उनके पते पर नया क्रेडिट कार्ड भेज दिया गया है। लेकिन कार्ड सुजाता को मिले इससे पहले ही ठग ने उन्हें फोन कर झांसा दिया और कुछ जानकारी हासिल कर उनके कार्ड से 1 लाख 68 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। ठगी का एहसास होने के बाद सुजाता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी और आईटी कानून की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
Created On :   21 Dec 2022 10:39 PM IST