विषैले पदार्थ के सेवन से महिला की मौत

Woman dies after consuming toxic substance
विषैले पदार्थ के सेवन से महिला की मौत
पन्ना विषैले पदार्थ के सेवन से महिला की मौत

डिजिटल डेस्क,  पन्ना।पन्ना जिले के अमानगंज थाना क्षेत्र के महेवा चौकी अंतर्गत एक महिला के द्वारा विषैले पदार्थ का सेवन करने से मौत का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में महिला के पति मनोहर पाल के द्वारा बताया गया कि अभिलाषा पाल पति मनोहर पाल ग्राम महेवा को गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा महिला को बेवजह बदनाम किया जा रहा था जिसे वह सह नहीं पाई और विषैले पदार्थ का सेवन कर लिया हालत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।

Created On :   3 Sept 2022 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story