- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पति और सास पर झूठा आरोप लगाने थाने...
पति और सास पर झूठा आरोप लगाने थाने पहुंची महिला, खुल गयी पोल
डिजिटल डेस्क, शहडोल । धनपुरी थाने में दोपहर को उस समय हड़कंप की स्थिति व्याप्त हो गई, जब एक महिला चीखते चिल्लाते आ धमकी। उसका पूरा शरीर व कपड़े केरोसिन से भीगे हुए थे। इस महिला ने पति व सास पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे ससुराल वाले मार डालना चाहते हैं। लेकिन जब पुलिस ने पूछताछ किया तो माजरा कुछ और ही निकला। मिट्टी तेल से लथपथ थाना पहुंची गोल बाजार निवासी यह 21 वर्षीय काजल सोनी अपने पति दीपक व सास पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उन्हें अपनी जीवन लीला समाप्त करने की धमकी देकर थाने आई थी। मौके पर पीड़िता का पति और सास भी मौजूद थे ।
पुलिस की पूछताछ में यह बात भी सामने आई कि पीड़िता काजल की मां का रोज-रोज उसके ससुराल आना जाना है, जिसको लेकर आये दिन विवाद की स्थिति निर्मित होती है। साथ ही पीड़िता अपने पति को उसकी मां से अलग होने का दबाब बना रही थी, जो कि उसके पति को नावगवार गुजर रहा था। जिसके चलते वह आज मिट्टी तेल से स्नान कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मन बनाया और थाने पहुंच गई। महिला यहा आरोप लगा रही थी कि पति ने उसके ऊपर मिट्टी तेल डालकर उसको मौत के घाट उतरना चाहता था, लेकिन वह किसी तरह से उसके चंगुल से बचकर थाने आ पहुंची।
बाद में सच्चाई सामने आई कि पीड़िता ने खुद मिट्टी तेल से स्नान किया है। शरीर में मिट्टी तेल के कारण शरीर में जलन हो रहा थी। थाने में लगे नल के पानी से पहले तो स्नान कराया गया। इसके बाद आगे की कार्यवाही की गई। पुलिस ने मामले को शांत करा सास, बहू व उसके पति को समझाईस देकर लिखित आश्वासन के बाद 100 डायल से घर भेजा। SI महाबली प्रजापति ने बताया कि चेतवानी दी है कि यदि इस किसी तरह का कोई विवाद हुआ दो उनकें खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
Created On :   2 Jun 2018 3:00 PM IST