- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गडचिरोली
- /
- दुर्गम गांव में काली-अंधेरी बरसात...
दुर्गम गांव में काली-अंधेरी बरसात की रात में महिला ने दिया स्वस्थ शिशु को जन्म
डिजिटल डेस्क, भामरागड़(गड़चिरोली)। कहते हैं जनम, मृत्यु और लगन अपने हाथ नहीं होते। यह सब पहले से ही तय होते हैं। कब , कहां और कैसे इन सबका योग बनता है कोई समझ नहीं पाता। ऐसा ही एक वाकया गड़चिरोली में सामने आया जहां एक पुलिस अधिकारी की सूझबूझ और मेहनत से गर्भवती महिला की प्रसूती हो सकी। 6 सितंबर को भामरागड़ तहसील में पुलिस अधिकारी ने भरी बारिश में जनरेटर की व्यवस्था कर एक गर्भवती महिला की सुरक्षित प्रसूति कराने में सहयोग देकर उसकी जान बचाई । महिला ने एक नवजात शिशु को जन्म दिया है। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
समय रहते अस्पताल में पहुंचाया जनरेटर
बता दें कि, पिछले सप्ताह में भामरागढ़ तहसील में हुई मूसलाधार बारिश के चलते समूचे भामरागड़ तहसील का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया था। इस बीच 6 सितंबर को स्थानीय निवासी पिंकी मुकेश बोगामी नामक गर्भवती महिला का प्रसूति का समय नजदीक आ गया था। चहुंओर मूसलाधार बारिश शुरू होकर बिजली गुल हो गई थी। ऐसे में गर्भवती को किसी तरह लाहेरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। किंतु उस समय अस्पताल की बिजली गुल होने से महिला की प्रसूति करने में दिक्कतें आ रही थी। मोबाइल टॉर्च भी काम नहीं कर रहे थे। महिला की प्रसव पीड़ा को देखते हुए अस्पताल में कार्यरत डा.संभाजी भोकरे, स्वास्थ्य सेविका अर्चना चौधरी, अलका मेश्राम, कमल सिड़ाम आदि ने गर्भवती की प्रसूति करने की तैयारी शुरू कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही लाहेरी उपपुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी महारुद्र परजणे ने स्वयं जनरेटर लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां पर बिजली की सुविधा शुरू होने पर महिला की सुरक्षित प्रसूति की गई। इस समय महारुद्र परजणे ने आवश्यक सामग्री पहुंचाने में योगदान दिया। जिससे महिला की सुरक्षित प्रसूति होकर एक नवजात शिशु को जन्म दिया। क्षेत्र में पुलिस अधिकारी महारुद्र परजणे के सराहनीय कार्य की सर्वत्र प्रश्ंासा की जा रही है।
Created On :   11 Sept 2019 3:13 PM IST