कंगना का बंगला गिराने से रोकने वाली महिला को मिली जमानत

Woman got bail, stopped to collapse Kanganas bungalow
कंगना का बंगला गिराने से रोकने वाली महिला को मिली जमानत
कंगना का बंगला गिराने से रोकने वाली महिला को मिली जमानत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक स्थानीय अदालत ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के बंगले को गिराते समय सरकारी अधिकारियों के काम में अवरोध पैदा करने वाली महिला को जमानत प्रदान की है। अभियोजन पक्ष के मुताबिक जब अभिनेत्री के बंगले को गिराने की कार्रवाई चल रही थी वहां करीब 15 से 20 लोग इकट्ठा हुए थे। इन लोगों ने वहां नारेबाजी की और पुलिस के काम मे अवरोध पैदा किया। इस दौरान आरोपी सपना परेरा को गिरफ्तार किया गया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आर एम सदरानी के सामने जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई। इस दौरान परेरा के वकील श्रीगणेश सवलकर ने कहा कि मेरे मुवक्किल का रनौत से कोई संबंध नहीं है। मेरी मुवक्किल एक श्रमिक है। उसका किसी राजनीतिक दल से संबंध नहीं है। उसने सरकारी अधिकारियों के काम मे अवरोध पैदा नहीं किया है। इन दलीलों को सुनने के बाद न्यायाधीश ने आरोपी को 15 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत प्रदान कर दी। 

Created On :   5 Nov 2020 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story