अज्ञात वाहन की टक्कर में महिला मज़दूर की मौत

Woman laborer killed in collision with unknown vehicle
अज्ञात वाहन की टक्कर में महिला मज़दूर की मौत
कुपटा अज्ञात वाहन की टक्कर में महिला मज़दूर की मौत

डिजिटल डेस्क, कुपटा. इंझोरी-म्हसणी मार्ग पर मंगलवार 28 मार्च को काम निपटाकर घर लौट रही महिला मज़दूर को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से महिला की मौके पर ही मृत्यू हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मार्च को दोपहर 3.30 बजे के आसपास ग्राम इंझोरी निवासी 57 वर्षीय लंकाबाई अरुण राऊत खेत से मज़दूरी का काम निटाने के बाद घर लौट रही थी की उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी । इस हादसे में लंकाबाई की मौके पर ही मौत हो गई । यह बात पीछे से आनेवाले मज़दूरों के ध्यान में आने पर उन्होंने तत्काल सास के अजय ढोक को सूचित किया । अजय ढोक ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एम्बुलन्स बुलाई और लंकाबाई राऊत को कारंजा उपजिला चिकित्सालय भेजा गया, जहाँ पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इससे पूर्व 27 मार्च को भी एक युवक ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी और अब अज्ञात वाहन की टक्कर में महिला मज़दूर की मौत होने से ग्राम इंझोरी में शोक की लहर फैल गई।

Created On :   30 March 2023 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story